गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले दिनों कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी के पाकिस्तानी लिंक को लेकर बयान दिया और अब उस मामले में राज्य की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। असम पुलिस ने गौरव गोगोई की पत्नी के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन के आरोपों से जुड़े मामले में पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अली पाकिस्तान के योजना आयोग के स्थायी सलाहकार हैं।
इससे पहले असम कैबिनेट ने 16 फरवरी को राज्य के पुलिस महानिदेशक को पाकिस्तानी अली तौकीर शेख पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। उन पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून यानी यूएपीए के तहत भारत के आंतरिक मामलों और संसदीय मामलों पर भी कथित टिप्पणी का आरोप है। हालांकि असम कैबिनेट ने कांग्रेस सांसद और उनकी ब्रिटिश पत्नी के खिलाफ केस नहीं दर्ज करने का फैसला किया था।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 13 फरवरी को गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने के आरोप लगाए थे। उनका आरोप है कि अली तौकीर शेख सांसद गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई का बॉस रह चुका है। पाकिस्तानी अली तौकीर पर एफआईआर होने के बाद कांग्रेस सांसद गोगोई ने सोमवार को कहा कि असम सरकार उनकी पत्नी के कथित आईएसआई संबंधों के मुद्दे पर कोई भी जांच कर सकती है। वे और उनकी पार्टी सभी जांच के लिए तैयार हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोगोई ने कहा कि उन्होंने भाजपा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा की है और जल्दी ही कानूनी कार्रवाई करेंगे। अली तौकीर शेख ने पाकिस्तान सरकार द्वारा गठित समितियों में कई पदों पर काम किया है। गौरतलब है कि हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया है कि शेख, एलिजाबेथ गोगोई के संपर्क में था, जो एक ब्रिटिश नागरिक और असम के सांसद गौरव गोगोई की पत्नी हैं। उनका कहना है कि एलिजाबेथ की शादी असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई से होने वाली थी, तो शेख को मुख्यमंत्री आवास में आने जाने की पूरी आजादी थी।