ग्वालियर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए उन्हें देश में चल रही महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह देश में चल रही धन की लूट का नतीजा है।
केजरीवाल ने यहां मेला ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली एवं पंजाब में बिजली का बिल शून्य है और 24 घंटे बिजली आती है। मध्यप्रदेश में 200 यूनिट बिजली का बिल 2,000 रूपये आता है और 10-10 घंटे बिजली नहीं आती। मैंने दिल्ली में बिजली मुफ्त की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज हो गए। कहते हैं मैं मुफ्त की रेवड़ी बांट रहा हूँ। मोदी जी यदि मैं मुफ्त की रेवड़ी बांट रहा हूं तो आपको क्या तकलीफ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दिल्ली वालों के हाथों में सात मुफ्त की रेवड़ी रख दी। इनमें मुफ्त और 24 घंटे बिजली, मुफ्त और साफ पानी, मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस सफर, शानदार स्कूल बनाकर मुफ्त शिक्षा, शानदार मोहल्ला क्लीनिक-अस्पताल बनाकर मुफ्त इलाज और युवाओं के लिए 12 लाख रोजगार का इंतजाम शामिल हैं।’’ केजरीवाल ने वहां मौजूद जनता से पूछा, ‘‘मध्यप्रदेश के लोगों को भी ये सात मुफ्त की रेवड़ी चाहिए या नहीं।’’ इस पर वहां मौजूद जनता ने जोर से आवाज दी, ‘‘चाहिए’’।
केजरीवाल ने मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘पूरे देश में इतनी महंगाई क्यों हो गई। सरकारी खजाने की इन्होंने (मोदी सरकार) लूट मचा रखी है। अपने दोस्तों में पैसे लुटा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि मोदी जी ने इतनी महंगाई कर रखी है कि लोगों के घर के खर्चे नहीं चलते।