राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

आदिवासी छात्राओं से अभद्रता मामले में डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार

Sunil Kumar Jha :- मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक डिप्टी कलेक्टर को छात्रावास में निरीक्षण के दौरान नाबालिग बालिकाओं से अभद्र व्यवहार करना महंगा पड़ गया है। छात्राओं की शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार झा के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एसडीएम सुनील कुमार झा ने नवीन आदिवासी कन्या आश्रम का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने तीन आदिवासी छात्राओं से अश्लील हरकत भी की थी। इस मामले के सामने आने पर सोमवार शाम को इंदौर के संभागायुक्त ने सुनील कुमार झा को निलंबित करते हुए बुरहानपुर जिलाधिकारी कार्यालय में अटैच कर दिया था।

वहीं, पुलिस ने उन्हें मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया और विशेष न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताया गया है कि रविवार को छात्रावास के निरीक्षण के दौरान एसडीएम झा ने तीन बालिकाओं से बातचीत करते हुए उन्हें गलत तरीके से छुआ। इस मामले की सोमवार को थाने में शिकायत की गई थी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें