नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच तालमेल को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद हमले की कमान संभाली। उन्होंने कांग्रेस से 10 सवाल पूछे और कहा कि क्या कांग्रेस अनुच्छेद 370 वापस लाने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के फैसले का समर्थन करती है? पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि सत्ता के लालच में कांग्रेस ने गठबंधन किया है।
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- सत्ता के लालच में बार बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू कश्मीर चुनाव में एनसी के साथ गठबंधन कर फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रख दिया है। शाह ने सवाल करते हुए कहा- क्या कांग्रेस नेशनल कान्फ्रेंस के जम्मू कश्मीर में अलग झंडे के वादे, आर्टिकल 370 को वापस लाकर राज्य को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के निर्णय का समर्थन करती है? गौरतलब है कि गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में श्रीनगर में दोनों पार्टियों के बीच तालमेल का फैसला हुआ।
इस बीच जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा की एक अहम बैठक शुक्रवार को हुई। जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना, जुगल किशोर, अशोक कौल और तरुण चुघ बैठक में शामिल हुए। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर यह बैठक हुई। गौरतलब है कि राज्य में तीन चरण में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को चुनाव होने हैं। नतीजे चार अक्टूबर को आएंगे।