नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस देश भर में अभियान चलाएगी। कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफे के लिए अगले साल 26 जनवरी तक देश भर में अभियान चलाने का फैसला किया है। इससे पहले कांग्रेस ने ऐलान किया था कि वह देश भर में अंबेडकर सम्मान यात्रा निकालेगी। उससे पहले 22 और 23 दिसंबर को कांग्रेस के नेता डेढ़ सौ शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उसके बाद 24 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय तक मार्च निकालेंगे। इसके बाद 27 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी में पार्टी की बड़ी रैली होगी।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को बताया- संसद सत्र में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने अपने भाषण में बाबा साहेब का अपमान किया है। शाह के बयान से सभी आहत हैं। अब तक अमित शाह या प्रधानमंत्री ने इसके लिए माफी मांगने की कोशिश नहीं की। कांग्रेस गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी तक इस मुद्दे को देशभर में उठाएगी। इससे पहले कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने भी बताया था कि लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस सांसद, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और अन्य नेता देश भर के डेढ़ सौ अलग अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेंगे।
दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा ने भी विपक्ष को जवाब देने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने अपने एससी, एसटी मोर्चा को सभी विधानसभा सीटों पर जवाबी अभियान की योजना बनाने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि भाजपा जिला स्तर पर कार्यक्रम और प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोगों को बताएगी कि कांग्रेस ने कैसे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया।