नई दिल्ली। भारतीय विमानन कंपनियों की उड़ानों को बम से उड़ा देने की धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड संख्या में 85 उड़ानों को धमकी मिली। खबरों के मुताबिक इनमें एयर इंडिया की 20, इंडिगो की 20, विस्तारा की 20 और आकासा एयरलाइंस की 25 उड़ानें शामिल हैं। इससे पहले 10 दिन में करीब 175 उड़ानों को धमकी मिली थी, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय और नागरिक विमानन मंत्रालय ने कई कदम उठाने की घोषणा की।
बहरहाल, गुरुवार को आकासा एयर ने बयान जारी कर कहा- आज हमारी कुछ फ्लाइट्स में सिक्योरिटी अलर्ट मिला। कंपनी की रिस्पॉन्स टीमें स्थानीय अधिकारियों के साथ सेफ्टी और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हैं। इस बीच यह भी खबर है कि गुरुवार को गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और गोवा के ही मनोहर पर्रिकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा को हाई अलर्ट पर रखा गया। इन हवाईअड्डों पर उतरने वाली चार उड़ानों को बम की धमकी मिली थी।
पिछले 11 दिनों में ढाई सौ से ज्यादा विमानों में बम की धमकियां मिल चुकी हैं। इससे विमानन सेक्टर को छह सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि इन धमकियों को देखते हुए बुधवार, 23 अक्टूबर को सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, मेटा और एयरलाइन कंपनियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी। सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को ऐसी धमकियों वाली पोस्ट पर रोक लगाने को कहा था।
इससे पहले 21 अक्टूबर को नागरिक विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा था कि उड़ानों में बम धमकी देने वालों के नाम नो फ्लाई लिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं। यह भी कहा गया है कि सरकार विमानन सुरक्षा नियमों और नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों का दमन कानून, 1982 में संशोधन की योजना बना रही है। नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो, बीसीएएस इस मुद्दे पर लगातार गृह मंत्रालय के संपर्क में है।