नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना की महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने एक विंग कमांडर के ऊपर बलात्कार और यौन शोषण का आरोप लगाया है। दोनों अधिकारी जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। महिला अधिकारी ने जम्मू कश्मीर के बडगाम में एफआईआर दर्ज कराई है। यह मामला वायु सेना के अधिकारियों के संज्ञान में है और इसकी आंतरिक जांच व सुनवाई भी हुई थी। महिला के मुताबिक यह मामला 31 दिसंबर 2023 की है। महिला अधिकारी का आरोप है कि न्यू ईयर की पार्टी के बाद उसके साथ अधिकारी ने बलात्कार किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि वह विंग कमांडर के हाथों दो साल से शोषण, यौन हमला और मानसिक प्रताड़ना झेल रही है। वायु सेना ने इस पर आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन जानकार सूत्रों के मुताबिक बडगाम पुलिस ने इस मामले में वायु सेना से संपर्क किया है। सूत्रों के मुताबिक वायु सेना ने पुलिस से कहा है कि उसे केस की जानकारी है और वह जांच में सहयोग कर रही है।
महिला अधिकारी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक 31 दिसंबर 2023 को ऑफिसर मेस में हुई न्यू ईयर पार्टी में गिफ्ट देने के बहाने विंग कमांडर उसे अपने कमरे में ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। महिला अफसर ने बताया कि न्यू ईयर पार्टी में विंग कमांडर ने उससे पूछा कि क्या उसे गिफ्ट मिल गया है। जब उसने कहा कि अभी नहीं मिला तो विंग कमांडर ने कहा कि गिफ्ट मेरे रूम में है। ऐसा कहकर वह महिला अफसर को अपने कमरे में ले गया।
महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में ने कहा है- मुझे ये समझ पाने में कुछ वक्त लगा कि मेरे साथ क्या हुआ। मैं डरी हुई थी और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। क्योंकि ऐसे कुछ मामले पहले भी हुए थे, जब मुझे शिकायत दर्ज कराने से रोका गया था। इस घटना के बाद विंग कमांडर मेरे ऑफिस आए। उन्होंने ऐसे बरताव किया, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। उनकी आंखों में कोई पछतावा नहीं था। विक्टिम ने कहा कि इसके बाद मैंने दो महिला अफसरों को इस घटना के बारे में बताया। उन्होंने मुझे शिकायत दर्ज कराने में मदद की। महिला अधिकारी का कहना है कि आंतरिक जांच के समय उसी विंग कमांडर के सामने बैठा कर उनका बयान दर्ज किया गया। उन्होंने इस पर आपत्ति भी जताई थी।