नई दिल्ली। हवाईअड्डों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की साइबर विंग के अधिकारियों की तैनाती और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी देने के बावजूद भारतीय विमानन कंपनियों की उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार, 29 अक्टूबर को 32 विमानों में बम की धमकी मिली है। खबरों के मुताबिक मंगलवार को जिन विमानों में बम की धमकी मिली, वे सभी एयर इंडिया के हैं।
इस बीच विमानों में बम की धमकी देने के मामले में एक और आरोपी की पहचान हुई है। नागपुर पुलिस के मुताबिक, यह महाराष्ट्र के गोंदिया का जगदीश उइके है। यह आतंकवाद पर किताब भी लिख चुका है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने फर्जी ईमेल की खोजबीन करके आरोपी का पता लगाया है। आरोपी अभी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीमें बनाई गई हैं। वह 2021 में एक केस में गिरफ्तारर भी हो चुका है।
गौरतलब है कि पिछले 16 दिन में साढ़े चार सौ से ज्यादा उड़ानों को धमकी दी जा चुकी है, जिससे विमानन कंपनियों को सैकड़ों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि सारी धमकियां गलत साबित हुई हैं। इस सिलसिले में दो युवक पहले पकड़े जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने 26 अक्टूबर को शुभम उपाध्याय पकड़ा था। उसने 25 अक्टूबर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान में बम की झूठी धमकी वाली दो पोस्ट की थीं। उसने फेमस होने के लिए ऐसा किया था। इससे पहले मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से 17 साल के नाबालिग को हिरासत में लिया था। उसने पैसों के लेनदेन के विवाद में दोस्त को फंसाने के लिए उसके नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अकाउंट बनाकर 14 अक्टूबर को चार उड़ानों में बम होने की झूठी पोस्ट की थी।