राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

winter visit places: सर्दियों में घूमने के लिए ये जगहें है बेस्ट, खूब खिलती है धूप

winter visit placesImage Source: honeymoonbug

winter visit places: सर्दियों में मौसम बहुत ही प्यारा और मन को लुभाने वाला होता है. भारत में हर जगह के हिसाब से मौसम होता है. आप कभी भी कहीं भी नहीं घूम सकते है.

सर्दियों का मौसम भारत में घूमने के लिए परफेक्ट माना जाता है. ठंड के मौसम में घूमने का अनुभव और भी खास बन जाता है. प्राकृतिक सौंदर्य, ताजगी से भरे वातावरण में सैर करने और परिवार या दोस्तों के साथ मिलकर कुछ खुशनुमा समय बिताने का अवसर देता है.

इस मौसम में ट्रैवल करने का मजा ही अलग होती है. ये मानसिक और शारिरीक हेल्थ के लिए भी फायदेमंद साबित होता है.

साफ नीला आसमान और ठंड हवा मन को शांति और सुकून देती है. वहीं ठंड में हरियाली और धूप के बीच घूमने का आनंद ही अलग होता है.

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ठंड के मौसम में धूप वाली जगह पर जाना पसंद करते हैं. अगर आप भी ठंड के मौसम की ठंड और सूरज की गर्मी देने वाली जगह पर जाना चाहते हैं तो इन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

also read: Virat Kohli के साथ ये क्या हुआ, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का बैंड बजना तय

रजवाड़ों का शहर, राजस्थान

राजस्थान के थार डेजर्ट में दूर-दूर तक रेत ही रेत नजर आती है. आप यहां पर जाने का प्लान बना सकते हैं. इसके अलावा राजस्थान में घूमने के लिए बहुत सी जगह हैं.

आप जयपुर जिसे पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है यहां आप हवा महल, नाहरगढ़ किला, आमेर किला, जंतर-मंतर और सिटी पैलेस घूमने जा सकते हैं.

झीलों के शहर उदयपुर में आप सज्जनगढ़ किला, फतह सागर झील, एकलिंग मंदिर, विंटेज कार म्यूजियम और जयसमंद झील जैसी जगहों पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप जैसलमेर और माउंट आबू में कई जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

अल्लेप्पी, केरल

आप केरल का अल्लेप्पी में घूमने के लिए जा सकते हैं. ये एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. आपको यहां पर हाउसबोट की सवारी करने का मौका मिल सकता है.

इन हाउसबोट में बेडरूम, बाथरूम, सनडेक, एसी और कई तरह की सुविधा होती हैं. कुट्टनाड, पथिरमनल, अंबालापुझामंदिर, मरारीकुलम जो ताड़ के पेड़ों से घिरे रेतीले समुद्र के लिए प्रसिद्ध है इसके अलावा अलेप्पी बीच, मारारी बीच और वेम्बनाड झील घूमने जा सकते हैं.

कच्छ का रण

आप गुजरात स्थित कच्छ का रण घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां इस मौसम में हर साल रण उत्सव आयोजित किया जाता है. ऐसे में आप यहां घूमने जा सकते हैं.

इस साल 11 नवंबर 2024 से शुरू होकर 25 मार्च 2025 तक रण उत्सव चलेगा. कच्छ का रण सफेद रेत के लिए मशहूर है. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय जब सूरज की रोशनी रेत पर पड़ती है

यहां का दृश्य अद्भुत होता है. यहां आपको टेंट में रहने का अवसर मिल सकता है. जो कि रेगिस्तान के बीच एक शानदार कैम्पिंग का अनुभव प्रदान करता है.

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *