राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

गणेश चतुर्थी के दिन चांद देखने पर क्यों होता है प्रतिबंद्ध, जाने कारण और उपाय

why we celebrate ganesh chaturthi

Ganesh Chaturthi 2024: प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश जी का जन्मोत्सव आने वाला है. भगवान श्रीगणेश जी का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. यह त्योंहार देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी का महापर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस दिन भक्तगण अपने प्रथम पूज्य गणपति बप्पा की भक्ति और आराधना करते हैं. कई लोग तो बप्पा की मूर्ति की स्थापना भी अपने घरों में करते हैं. इस दिन से कई मान्यताएं जुड़ी हुई है.

गणेश चतुर्थी से जुड़ी एक मान्यता चांद को लेकर भी है. कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी के शुभ दिन चांद को देखना बहुत अशुभ माना जाता है और ऐसा नहीं करना चाहिए. लेकिन अगर अंजाने में चांद को देख लिया तो क्या होगा. इस दिन चांद दिख जाएं तो क्या करना चाहिए. इसको लेकर क्या अवधारणा है….

also read: उत्तराखंड के इस रहस्यमयी हिल स्टेशन में शाम होते ही उतरती है परियां, जानें पूरा रहस्य

चतुर्थी पर चांद नहीं देखने के कारण

गणेश चतुर्थी के दिन चांद देखना अशुभ माना गया है. ऐसा करने पर मिथ्या दोष लग जाता है. मिथ्या दोष से बचने के लिए इस दिन चांद को देखना वर्जित है. अगर आपने ऐसा किया तो इससे जीवन में कई सारी दिक्कतें आती हैं. ये एक अनचाहा दोष है और इससे व्यक्ति गलत और झूठे आरोपों में फंस सकता है.

भगवान गणेश का श्राप…

इस दोष के पीछे एक पौराणिक कहानी जुड़ी हुई है. यह पौराणिक कथा गणेश जी और उनकी सवारी मूषकराज से जुड़ी हुई है. एस समय की बात है भगवान गणेश मूषकराज की सवारी करते हुए अपने घर से निकले. मगर वे अपने भारी वजन के कारण लड़खड़ा गए. उन्हें लड़खड़ाते हुए देखकर चंद्रमा हंसने लग गए. चंद्रमा के हंसता हुआ देख गणेश भगवान क्रोधित हो गए. इस दौरान भगवान गणेश ने चंद्रमा को श्राप दे दिया कि जो भाद्रपद माह की शुक्ल चतुर्थी की बेला में अगर रात में चांद को देख लेगा तो उसे समाज में तिरस्कार और अपमान झेलना पड़ेगा. इसके अलावा ऐसे लोगों पर गलत दोष और झूठा आरोप लग सकता है और मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

भगवान कृष्ण भी हो चुके हैं शिकार

एक बार की बात है भगवान कृष्ण पर एक बार स्यमंतक नामक मणि चुराने का आरोप लगा था. उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर चांद को देख लिया था और वे भी गणेश भगवान के श्राप से मुक्त नहीं हो सके थे. उन्हें भी झूठे आरोपों का सामना करना पड़ा था. तब नारद जी ने उन्हें ये कथा सुनाई थी.

दिख जाए तो अपनाएं ये उपाय

लेकिन अगर इस दिन चांद दिख जाएं तो क्या करें और क्या नहीं. वो कहते है ना कि इस दुनिया में हर चीज का समाधान है. अगर आपने चतुर्थी पर चांद देख लिया है तो कुछ उपाय को अपना कर आप इससे मुक्ति पा सकते हैं. आप गणेश भगवान का व्रत रखकर इस दोष से मुक्त हो सकते हैं. इसके अलावा आप एक मंत्र का जाप कर के भी इस दोष से मुक्त हो सकते हैं. अगर आप सच्चे मन से इस मंत्र का जाप करें तो आपको इससे बहुत फायदा मिलेगा और इस दोष से आपको मुक्ति भी मिल जाएगी.

सिंहः प्रसेनमवधीतसिंहो जाम्बवता हतः।
सुकुमारक मरोदिस्तव ह्येषा स्यामंतकः॥

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें