राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

RakshaBandhan 2024: रक्षाबंधन पर ट्रेंडी दिखने के लिए तैयार कराएं अपना आउटफिट, जानें क्या है ट्रेंड में

Raksha Bandhan 2024

Raksha Bandhan 2024: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. सावन के अंतिम दिन पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योंहार मनाया जाता है. रक्षाबंधन का त्योंहार भाई-बहन के लिए विशेष माना जाता है. इस पर्व में हर बहन अपने भाई की रक्षा का संकल्प लेती है. रक्षाबंधन के त्योहार का हर बहन बेसब्री से इंतजार करती है. (Raksha Bandhan 2024) रक्षाबंधन को भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक माना गया है. इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं इसके बदले में भाई अपनी बहन की आजीवन रक्षा का वचन देते हैं

इस साल राखी का पावन त्योहार श्रावण के अंतिम दिन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में लोगों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बहनें अभी से अपने भाई के लिए बेस्ट राखी तलाश कर रहीं हैं और भाई अपनी बहनों के लिए तोहफे खोज रहे हैं. इस खास दिन को और खास बनाने के लिए हर लड़की रक्षाबंधन के दिन खूब सजती और संवरती है. वो पहले से ही अपने लिए बेस्ट आउटफिट तैयार करवाती हैं. अगर आप भी रक्षाबंधन के लिए बेस्ट आउटफिट तलाश कर रही हैं तो पहले जान लें कि आजकल ट्रेंड में क्या है…….

पाकिस्तानी सूट

पाकिस्तानी सूट आजकल काफी चलन में हैं. ऐसे में आप भी ट्रेंड के हिसाब से ही इस तरह का पाकिस्तानी सूट अपने लिए तैयार करा सकती हैं. पाकिस्तानी सूट काफी ढीला-ढाला होता है, जिसके चलते ये काफी आरामदायक होता है

अनारकली सूट

गर्मी का मौसम है, ऐसे में आप कॉटन का अनारकली सूट अपने तैयार करा सकती हैं. इस तरह का प्लेन सूट आपके लुक को प्यारा दिखाएगा.च इसे बनवाते वक्त इसके किनारों खूबसूरत सा बॉर्डर जरूर लगवाएं. बॉर्डर लगाने से ही आपका सूट और खूबसूरत दिखेगा.

शरारा सूट

आजकल लड़कियों को शरारा सूट काफी पसंद आता है. ये काफी आरामदायक होता है. शरारा के साथ शॉर्ट कुर्ती ही आपके लुक को पूरा करने का काम करेगी. इसके साथ दुपट्टा लेना न भूलें. दुपट्टे से आपका ये शरारा लुक पूरा होगा.

प्लाजो सूट

प्लाजो सूट आजकल काफी चलन में है. ऐसे में आप आसानी से प्लाजो सूट अपने लिए तैयार करा सकती हैं. ऐसा प्लाजो सूट आपको ऑनलाइन भी बेहद कम दामों में मिल जाएगा. आप चाहें तो अपने टेलर को ऑर्डर देकर भी इसे तैयार करा सकती हैं

 

पैंट और कुर्ता

अगर दुपट्टे वाला सूट पहनने का मन नहीं है तो अपने लिए इस तरह का पैंट और कुर्ता तैयार कराएं. ये काफी आरामदायक रहता है. इसे बनवाते वक्त फिटिंग का खास ध्यान रखें।. इस तरह के आउटफिट के साथ आप अलग तरह की हेयर स्टाइल बनाकर अपने लुक में बदलाव कर सकती हैं.

also read: नाशपाती जैसे दिखने वाले इस फल से मिलते हैं गजब के फायदे, क्या आपने चखा है इसका स्वाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें