Honeymoon place in india: जब शादीशुदा जिंदगी खुशहाल चल रही हो, तो समय कब बीत जाता है, इसका पता ही नहीं चलता। शादी के शुरुआती कुछ साल पति-पत्नी के लिए बेहद खास होते हैं।
एक-दूसरे के साथ घूमना-फिरना, शॉपिंग करना और क्वालिटी टाइम बिताना, ये सभी पलों को और भी यादगार बना देते हैं। इसी तरह कब शादी का पहला साल बीत जाता है, इसका एहसास भी नहीं होता। शादी की पहली सालगिरह हर जोड़े के लिए एक खास मौका होती है।
पहली सालगिरह को कपल्स अपने तरीके से खास बनाना चाहते हैं। कुछ लोग घूमने जाते हैं, कुछ डिनर डेट पर जाते हैं, तो कुछ अपने पार्टनर को सरप्राइज देकर खुश करते हैं।
अगर आप भी अपनी पहली सालगिरह पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इन खूबसूरत जगहों पर अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
also read: बाबा श्याम का जन्मदिवस आज,श्रीनाथजी की तर्ज पर लखदातार की सजावट
नैनीताल
अगर आप पहाड़ों वाली जगह जाना चाहते हैं तो नैनीताल जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां पर आपको अपने पार्टनर के साथ शांत और खूबसूरत जगह में नेचर के बीच क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा.
साथ ही आप नैनीताल की रानी मां नैना देवी का मंदिर के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं. यह मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है.
वहीं आप नैनी झील घूमने जा सकते हैं. ये झील चारों तरफ से ऊंची पहाड़ियों से घिरी हुई है. आप हनुमान गढ़ी भी जा सकते हैं, ये भी बहुत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.
इसके अलावा आप टिफिन टॉप, सरिता ताल, स्नो व्यू पॉइंट, नल-दमयन्ती तालऔर लोहाघाट भी जा सकते हैं. यहां आपको कई तरह के एक्टिविटी करने का मौका मिल सकता है.
पचमढ़ी
आप मध्य-प्रदेश के पचमढ़ी भी घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां की पहाड़ियां और सुंदर वॉटरफॉल देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा. यहां पर आप कई खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.
बी फॉल्स जिसे जमुना प्रपात भी कहा जाता है, ये झरना करीब 150 फीट की ऊंचाई से गिरता है. अप्सरा विहार फॉल्स ये झरना पचमढ़ी की डाउनहिल ट्रेल पर है.
सिल्वर फॉल्स ये झरना करीब 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है. यहां महाभारत के काल की मानी जाने वाली पांच गुफाएं हैं. आप यहां भी जा सकते हैं. इसमें द्रौपदी कोठरी और भीग कोठरी प्रमुख हैं. (Honeymoon place in india)
आप चौरागढ़ मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं. धूपगढ़ सतपुड़ा पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी है. यहां से सूर्यास्त का सुंदर नजारा देखने को मिलता है. इसके अलावा आप हांडी खोह घाटी भी घूमने जा सकते हैं.
ऊटी
तमिलनाडु का ऊटी भी घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध है. साउथ में घूमने के लिए ये जगह बहुत ही खूबसूरत है. कृत्रिम झील जो कि यूकेलिप्टस के पेड़ों से घिरी हुई है. यहां आपको बोटिंग का भी मौका मिलेगा.
इसके अलावा आप सरकारी वनस्पति उद्यान घूमने जा सकते हैं. एल्क हिल भगवान मुरुगन मंदिर, डोड्डाबेट्टा चोटी, ऊटी टॉय ट्रेन, पाइकारा झरना, पाइकारा झील, ऊटी थ्रेड गार्डन, ऊटी हनीमून बोट हाउस, वेनलॉक डाउंस ऊटी, एवलांच झील, हिरण पार्क, मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान, कलहट्टी झरने, एमराल्ड झील, मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान, पार्सन्स वैली जलाशय ऊटी, टोडा हट्स ऊटी और नीडल रॉक व्यू-पॉइंट जैसी खूबसूरत जगहों को आप ऊटी में घूमने जा सकते हैं.