Happy New Year 2025: नया साल वो मौका होता है, जब हम ये याद करते हैं कि पिछले 365 दिनों में हमने क्या किया, किससे मिले और किसका साथ छूट गया। हालांकि न्यू ईयर ऐसा ऑकेजन होता है जब हम बहुत से लोगों से गिले-शिकवे भुलाकर रिश्ते की नई शुरुआत करते हैं। तो क्यों न हम नववर्ष के अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को शुभकाना संदेश भेजें। तो आइये जानते है।
नए साल के संदेश
1. दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले और
आपको सबसे पहले हैप्पी New Year 2025
2. बीते साल के सारे गम छोड़ दो,
नए साल में नए रास्तों की ओर खुद को मोड़ दो,
चारों ओर खुशियां ढूंढो, हंसी बिखेरो
और इसी तरह नए साल 2025 का स्वागत करो।
3. अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं।
4. साल नया होगा, पर बातें वही पुरानी होगी
यादें वही होगी, जो दिल को निभानी होगी
खुशियों की बौछार होगी,
नए साल 2025 की शुभकामनाएं।
5. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नववर्ष की हार्दिक बधाई
6. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।
7. जीवन के हर राह पर आपको मिले सफलता
आपकी नजरों में दिखे खुशियों की झलक,
जीवन के हर कदम पर मिले खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको यह नया साल।
New Year 2025 की शुभकामनाएं
read more: Somvati Amavasya 2024: उज्जैन में भक्तों की उमड़ी भीड़, कड़ाके की ठंड में लगाई डुबकी
8. पुराना साल यादों में सिमट जाएगा,
नए साल में हर ख्वाब हकीकत बन जाएगा।
खुशियों की बहार हो, प्यार का हो साथ,
यही दुआ है इस साल की शुरुआत
‘साल 2025 का हर दिन आपके लिए खुशियां लेकर आए
read more: Paush Vaikunta Ekadashi 2025: साल की पहली बैकुंठ एकादशी कब? मिलेगा बैकुंठ का सुख…