Big Changes From August: आज यानी 1 अगस्त 2024 से कई बड़े बदलाव हुए है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर मंहगा होने के बाद ITR के लास्ट डेट खत्म होने के बाद 5 हजार की लेट फीस देनी होगी. इसके अलावा एविएशन फ्यूल के दाम बढ़ने से हवाई सफर मंहगा हो सकता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को 2,058.29 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) तक बढ़ा दिया है. वहीं राजस्थान में बिजली महंगी हो गई है.(Big Changes From August)
अगस्त के महीने में होने वाले 6 बदलाव…
1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपए तक बढ़े
1 अगस्त से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर के दरों में 8.50 रुपए तक का इजाफा हुआ है. दिल्ली में दाम अब 6.50 रुपए बढ़कर ₹1652.50 हो गए हैं. पहले ये ₹1646 में मिल रहा था. मुंबई में सिलेंडर 1598 रुपए से 7 रुपए बढ़कर 1605 रुपए का हो गया है. चेन्नई में सिलेंडर 1817 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है.
2. ATF की कीमत बढ़ी, हवाई सफर महंगा
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में ATF की कीमतों को बढाया है. इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में ATF 1,827.34 रुपए महंगा होकर 97,975.72 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है. वहीं चेन्नई में ATF 2,058.29 रुपए महंगा होकर 1,01,632.08 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है. ,
3. ITR फाइल करने की डेडलाइन खत्म
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन 31 जुलाई को खत्म हो गई. रिटर्न फाइल करने के लिए अब फाइन देना होगा. ITR के लास्ट डेट खत्म होने के बाद 5 हजार की लेट फीस देनी होगी. अगर किसी इंडिविजुअल टैक्सपेयर की सालाना आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है, तब उसे 5,000 रुपए की लेट फीस देनी होगी. अगर टैक्सपेयर की एनुअल इनकम 5 लाख रुपए से कम है, तब उसे लेट फीस के रूप में 1,000 रुपए भरने होंगे.
4. 5 साल पुराना फास्टैग बदलना होगा
तीन साल पुराने फास्टैग की KYC अपडेट करानी होगी.
इसके अलावा 5 साल या इससे ज्यादा पुराने फास्टैग को बदलना होगा.
फास्टैग से व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर को जोड़ना होगा
नया व्हीकल लेने के 90 दिन के अंदर गाड़ी का नंबर अपडेट करना
कार के साइड और सामने की साफ फोटो अपलोड
मोबाइल नंबर से फास्टैग को लिंक करना होगा
5. HDFC क्रेडिट कार्ड से किराया देने पर 1% चार्ज
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए का भुगतान (रेंटल ट्रांजैक्शन) अगर थर्ड पार्टी ऐप CRED, पेटीएम, फोनपे और अन्य से किए जाएंगे, तो उस ट्रांजैक्शंस पर 1% चार्ज लगाया जाएगा. प्रति ट्रांजैक्शंस लिमिट 3,000 रुपए तय की गई है। इसके अलावा 15,000 रुपए से ज्यादा के फ्यूल ट्रांजैक्शंस पर 1% चार्ज लगेगा.
6. राजस्थान में बिजली महंगी हुई
राजस्थान में बिजली की नई दरें लागू हो गई हैं. प्रदेश में बिजली यूनिट दर नहीं बदली गई, लेकिन फिक्स चार्ज बढ़ा दिया गया. उद्योगों को मिलने वाली छूट भी नए टैरिफ प्लान में बदली गई है. जहां अभी तक रात को बिजली इस्तेमाल करने वाले उद्योगों को 7.5% की छूट मिलती थी, जिसे अब दिन के समय में 12 से 4 बजे के बीच इस्तेमाल करने पर छूट का प्रावधान रखा है. इस समय बिजली इस्तेमाल करने वाले औद्योगिक उपभोक्ताओं को यूनिट दरों में 10% की छूट मिलेगी
7. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी 1 अगस्त को भी कोई बदलाव नहीं हुआ. फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर है तो डीजल 87.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है
also read:आज आखिरी मौके पर भरें इनकम टैक्स रिटर्न(ITR),नहीं तो देना होगा 5 हजार तक का जुर्माना