राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

Morning walk: सर्दियों में मॉर्निंग वॉक के दौरान भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, नहीं तो…

morning walk in winterImage Source: Telegraph India

Morning walk: हेल्दी रहने के लिए हर कोई सुबह की सैर करना पसंद करते हैं। सुबह की ताजी हवा आपके मन को शांत करता है और शरीर को एनर्जी देता है, लेकिन सर्दियों के मौसम में सुबह की सैर के दौरान की जाने वाली कुछ गलतियां आपको नुकसान पहुंचा सकती है। ये आदत आपके हेल्थ से जुड़े खतरे को पैदा कर सकते हैं। इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?

Morning walk के दौरान गर्म कपड़े पहन कर रखें

कई लोग सर्दियों में मॉर्निंग वॉक पर जाते समय बहुत कम कपड़े पहनते हैं या फिर एक पतली टी-शर्ट में ही बाहर निकल जाते हैं। हो सकता है कि वॉक के दौरान गर्मी लग सकती है, लेकिन इसके बावजूद भी आपको गर्म कपड़े पहने रखना चाहिए। सर्दियों में चलने वाली तेज हवा आपको नुकसान पहुंचा सकती है। इससे आपको सर्दी-जुकाम होने का खतरा रहता और ये हवा आपके फेफड़े को भी नुकसान पहुंचाती है।

शरीर को हाईड्रेड रखें

सर्दियों में Morning walk करने से पहले शरीर को हाईड्रेड रखना बहुत जरूरी हो जाता है। कई लोग सर्दियों में कम पानी पीते हैं, जो उनके शरीर को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि मॉर्निंग वॉक पर जाने से पहले पानी जरूर पिएं। इसके लिए आपको सुबह उठते ही 1 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए। हाइड्रेट रहने से एनर्जी का लेवल बूस्ट होता है।

read more: कन्याकुमारी के समंदर में बना देश का पहला कांच का पुल, जानें इसकी 5 अनोखी खासियत

मास्क पहनना जरूरी

सर्दियों के मौसम अगर आप कोहरे में मॉर्निंग वॉक पर जा रहे हैं, तो मास्क लगाकर बाहर निकलें। इससे इंफेक्शन का खतरा कम रहता है। वहीं, अगर बाहर कोहरा ज्यादा हो तो ऐसे में आप मॉर्निंग वॉक का समय भी बदल सकते हैं, जरूरी नहीं आप सर्दियों में भी आपने फिक्स टाइम पर ही सैर करने निकलें। इससे आप कोहरे से होने वाली परेशानी से भी बच करते हैं।

read more: Vitamin D की कमी के होते हैं ये 3 संकेत, जानिए बचाव के उपाय

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें