राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

ऑफिस में रखें ऐसी personality,लड़कियां तारीफ करती नहीं थकेगी

How To Improve Your personality

How To Improve Your personality : attractive personality…ये शब्द दिमाग में आते ही लोगों को लगता है कि एक अच्छी हाइट, गठा हुआ फिट शरीर, ब्यूटी और ये काफी हद तक सही भी है, लेकिन पूरी तरह से नहीं. दरअसल पर्सनालिटी में आपकी हाइट रंग-रूप से भी ज्यादा आपके कपड़े पहनने के तरीके से लेकर चलने, बात करने के तरीके तक कई चीजें शामिल होती हैं. इन चीजों को खुद में डेवलप करके आप अपनी पर्सनालिटी को और भी अट्रैक्टिव बना सकते हैं.(How To Improve Your personality)

आपकी personality अच्छी है तो ऑफिस में लड़कियां भी आपको IGNOR नहीं कर पाएंगी. अच्छी personality से आपको आस पास अच्छे लोग रहना पसंद करेंगे. ऑफिस में लड़कियां भी आपके पास रहेगी और आपकी तारीफ करेगी. इससे आपको MOTIVATION मिलेगा.

बात अगर personality निखारने की आए तो आपको अपनी फिटनेस पर तो ध्यान देना ही चाहिए और रोज वर्कआउट करना चाहिए. यह आपके फिजिकली और मेंटली हेल्दी रहने के लिए बेहद जरूरी है. इसी से आप खुद में बाकी के बदलाव भी कर पाएंगे. फिलहाल जान लेते हैं कि personality को attractive बनाने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं…

also read: Phir Aayi Haseen Dilroba Movie Review:एक बार फिर हसीन दिलरुबा के प्यार में किसने जान गंवाई,किसका टूटा दिल…

1. हाईजीन का ध्यान रखना चाहिए

अपनी पर्सनालिटी को attractive बनाना है तो हाइजीन का खास ध्यान रखना चाहिए. इसमें आपके खाने से लेकर, नाखून कटे हुए होना और बालों में कंघी करने तक जैसी छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखना चाहिए. इससे आपक कॉन्फिडेंस भी बूस्ट होता है, जिससे आप और बेहतर तरीके से खुद को रिप्रजेंट कर पाते हैं.

2. communication skills बेहतर बनाएं

पर्सनालिटी का अहम हिस्सा होता है कि आपके बात करने का तरीका कैसा है. जब आप अपनी बात को स्पष्ट तरीके से लोगों के सामने तर्क के साथ रख पाते हैं तो इससे लोग आपकी तरफ आकर्षित होते हैं. इसमें न सिर्फ आपकी बातें बल्कि चेहरे के एक्सप्रेशन भी मैटर करते हैं. इसके लिए मिरर टॉक करने से लेकर वॉइस प्रैक्टिस (हाई नोट और लो नोट में बात करना) जैसी चीजें कर सकते हैं.

3. अपनी स्किल्स और जानकारी को बढ़ाएं

जिन लोगों के पास जानकारी होती है लोगों को खुद व खुद उनकी पर्सनालिटी प्रभावित करने लगती है, इसलिए ध्यान देना चाहिए कि आप जिस चीज के बारे में बात कर रहे हैं उसके बारे में आपको पता हो और अगर जिस चीज के बारे में न पता हो उसे दूसरों से सीखने की कोशिश करनी चाहिए. इसके अलावा किताबें पढ़ना, महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ी थोड़ी-थोड़ी जानकारी लेना और खासतौर पर अपने काम से जुड़ी नई चीजें सीखना जरूरी होता है.(How To Improve Your personality)

4. पॉजिटिव Attitude रखें

पॉजिटिव एटीट्यूट अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्सा होता है, इसलिए अपने एटीट्यूड को पॉजिटिव रखना सीखें, ऐसे लोगों से लोग दूर भागते हैं जो हर चीज को लेकर नेगेटिव सोच रखते हो. अगर किसी से बहस भी हो जाए तो अपनी बात तहजीब के साथ दूसरे के सामने रखनी चाहिए.

5. कब बोलना है और कब नहीं

जैसे की बात पर्सनालिटी की हो रही है तो बात करने के तरीके के अलावा यह भी जरूरी होता है कि आपको पता होना चाहिए कब बोलना है और कब नहीं. बिना बात के भी दूसरों के बीच में बोलना या काम की बजाय बाते करना जैसी चीजें आपकी पर्सनालिटी को दूसरों के सामने कमजोर दिखाती हैं.

Tags :

By NI Desk

Get International Hindi News with in-depth coverage of major events, politics, economy, and social issues worldwide. Stay informed with detailed, reliable updates on everything happening around the globe.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें