बारिश का मौसम आते ही डर का माहौल भी साथ आ जाता है। जीका वायरस, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां इस मौसम में अपना तांडव दिखाती हैं। ये तीनों बीमारियां मच्छरों के काटने से फैलती हैं और इनके लक्षण भी लगभग मिलते-जुलते हैं, जिससे इनमें अंतर करना मुश्किल हो जाता है।
आज हम आपको इन तीनों बीमारियों के बीच अंतर और उनके लक्षणों के बारे में बताएंगे। ताकि आप इन बीमारियों से बचाव कर सकें और समय रहते सही इलाज करवा सकें। तो आइये जानते हैं।
Zika virus एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इसके लक्षण हैं बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, आंखों में लालिमा, स्किन पर चकत्ते और जोड़ों में दर्द। गर्भवती महिलाओं के लिए यह वायरस खासतौर पर खतरनाक होता है क्योंकि यह जन्मजात दोष पैदा कर सकता है।
Dengue भी एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इसके लक्षण हैं तेज बुखार, तेज सिरदर्द, मसल्स और जोड़ों में दर्द, आंखों में दर्द, थकान, उल्टी। गंभीर मामलों में डेंगू डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS) का कारण बन सकता है, जो जानलेवा हो सकता है।
Malaria एनाफेलीज मच्छर के काटने से फैलता है। इसके लक्षण हैं तेज बुखार, जो ठंड लगने और पसीने आने के साथ आता है, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, उल्टी।
इन तीनों बीमारियों का इलाज लक्षणों के आधार पर किया जाता है। बुखार और दर्द को कम करने के लिए दवाएं दी जाती हैं। डेंगू और मलेरिया में तरल पदार्थों का सेवन बहुत महत्वपूर्ण होता है। इन बीमारियों से बचाव के लिए मच्छरों से बचाव करना सबसे महत्वपूर्ण है।
यहां हमने कुछ बचाव के उपाय दिए गए हैं-
-मच्छरदानी का उपयोग करें।
-पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
-खुले स्थानों पर मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं।
-घर के आसपास पानी जमा न होने दें।