राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

एपल लवर्स का iPhone-16 का इंतजार आज खत्म, जानें फीचर और कीमत

iPhone-16 launching

iPhone-16 launching: एप्पल लवर्स का iPhone-16 का इंतजार आज खत्म होने वाला है। आज का दिन आईफोन यूजर्स के लिए बेहद खास रहेगा, क्योंकि भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे एप्पल iPhone 16 को लॉन्च करने जा रहा है। यह इवेंट कैलिफोर्निया के एप्पल क्यूपर्टिनो पार्क में आयोजित किया गया है। इस इवेंट को आप घर बैठे लाइव देख सकते हैं। इसे एप्पल की वेबसाइट, एप्पल टीवी ऐप या एप्पल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आईफोन 16 सीरीज में नया क्या होगा, इसके फीचर्स और एक्पेक्टेड प्राइस क्या होगा यहां इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ें. इसके बाद आप भी लॉन्च से पहले अपना बजट तैयार कर सकेंगे।

also read: Akshay Kumar ने जन्मदिन पर नई फिल्म का किया एलान, हॉरर-कॉमेडी का धमाका

iPhone 16 Series में खास फीचर्स

एप्पल की नई सीरीज iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकती है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus A18 बायोनिक चिपसेट से लैस हो सकते हैं, जबकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro मॉडल्स में A18 Pro चिपसेट मिलने की संभावना है।

इसमें एक्शन बटन भी हो सकता है, जिससे लैंडस्केप फ्रेमिंग के साथ आसानी से फोटो ली जा सकेगी। iPhone 16 Pro मॉडल में बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। iPhone 16 में 6.1 इंच की डिस्प्ले आ सकती है, जबकि iPhone 16 Plus में इससे थोड़ी बड़ी, 6.7-इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

iPhone 16 के लिए कितना बजट

फिलहाल Apple ने iPhone की कीमतों के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन इन दिनों iPhone16 सीरीज की संभावित कीमतें सामने आ रही हैं, अगर संभावित कीमतों के हिसाब से बजट तैयार किया जाए तो Apple Hub के द्वारा लीक की गई कीमतों के हिसाब से, iPhone 16 फोन की कीमत 799 डॉलर (करीब 66,300 रुपये) हो सकती है, iPhone 16 Plus की कीमत की बात करें तो ये 899 डॉलर (करीब 74,600 रुपये), में आ सकता है. वहीं iPhone 16 Pro इन दोनों से ज्यादा कीमत 1099 डॉलर (करीब 91,200 रुपये) और iPhone 16 के टॉप मॉडल iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर (करीब 99, 500 रुपये) हो सकती है.

ध्यान दें ये सभी फीचर्स और कीमतें संभावित हैं, लॉन्च के बाद कीमत में बदलाव आ सकता है.

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें