गर्मियों में बढ़ते तापमान से हेल्थ संबंधी समस्याएं तो परेशान करती ही हैं, वहीं पसीने की वजह से शरीर से आने वाली बदबू भी लोगों को शर्मिंदा कर देती है। इससे पर्सनल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है। लोग बदबू को कम करने के लिए कई तरह के महंगे डियो, परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। भले ही ये चीजें शरीर में सुगंध का अहसास करवाती हैं, लेकिन पसीने में पनपने वाले बैक्टीरिया को नहीं रोक सकती हैं। कुछ नेचुरल सामग्री आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकती हैं।
जो गर्मियों में अपने शरीर से आने वाली पसीने की बदबू से परेशान रहते हैं तो सबसे पहले आपको खाने पीने से लेकर पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए। गर्मी के दिनों में सिंथेटिक और ज्यादा टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए, क्योंकि ऐसे कपड़ों में पसीना सूखता नहीं है, जिसकी वजह से बदबू आने लगती है। इसके अलावा भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए। फिलहाल पसीने से आने वाली दुर्गंध को रोकने के लिए आप रोजाना पानी में कुछ चीजें डालकर नहा सकते हैं।
घरों में सेंधा नमक आराम से मिल जाता है। ये खाने में सिर्फ स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि इसमें मौजूद गुण बैक्टीरियल इंफेक्शन को रोकने का भी काम करते हैं। पसीने की दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए पानी में सेंधा नमक डालकर नहा सकते हैं। इससे एक्टिव बैक्टीरिया से छुटकारा पाने और गर्मी की वजह से होने वाले महीन दाने आदि को कम करने में भी मदद मिलती है।
गर्मी के दिनों में नींबू की शिकंजी आपके शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ ही एनर्जी देती है, तो वहीं ये आपको पसीने की बदबू से भी बचा सकता है। इसका अरोमा आपकी गर्मी में फ्रेशनेस का अहसास भी दिलाता है। इसके साथ ही बेकिंग सोडा भी पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाने में कारगर रहता है। इन दोनों चीजों को पानी में डालकर नहाना चाहिए। ये पसीने की बदबू से निजात दिलाने में सहायक है।
नीम के औषधीय गुण कीटाणुओं को मारने में कारगर होते हैं। इसलिए नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से पानी में डालकर उबाल लें और ठंडा करके इस पानी से नहाएं। पसीने की बदबू दूर होने के साथ ही आप फोड़े-फुंसी से भी बचे रहेंगे।
पसीने की दुर्गंध को दूर करने के लिए आप नहाने के पानी में नीलगिरी का तेल भी मिला सकते हैं। ये तेल न सिर्फ आपके शरीर को एक भीनी खुशबू देगा, बल्कि ये एंटी-बैक्टीरियल और एंटी फंगल भी रहता है, जिससे आप गर्मियों में स्किन इंफेक्शन से बचे रहते हैं।
यह भी पढ़ें :-
अगर पहली बार Blood donation करने जा रहे हैं? तो याद रखें ये बातें