Red Saree On Christmas: साड़ी एक ऐसा परिधान है जिसे महिलाएं हर अवसर पर पहनना पसंद करती हैं, चाहे वह घर में होने वाली पूजा हो या क्लब में आयोजित पार्टी।
खासतौर पर त्योहारों के मौके पर साड़ियों की मांग और भी बढ़ जाती है। अब जब क्रिसमस का त्योहार नजदीक है, जगह-जगह पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं।
क्रिसमस की पार्टी के लिए लाल रंग की साड़ी परफेक्ट चॉइस हो सकती है। लाल रंग न केवल क्रिसमस का प्रतीक है, बल्कि इसे खुशियों और उमंग का रंग भी माना जाता है।
हम आपके लिए लाल रंग की साड़ियों का लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं, जो न केवल स्टाइलिश हैं, बल्कि पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
ऐसे में अगर आप पार्टी में लाल रंग की साड़ी पहनेंगी, तो आपका लुक और भी खास लगेगा।इन साड़ियों को पहनकर आप क्रिसमस की पार्टी में अपनी अलग छाप छोड़ सकती हैं।
also read: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने कर दिया टेस्ट से संन्यास का ऐलान! जानें सच्चाई
रफल साड़ी
कुछ अलग स्टाइल की साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो ऐसी रफल साड़ी आपके लुक में चार चांद लगाएगी। ऐसी साड़ी आप किसी अच्छे बुटीक पर खुद से भी तैयार करा सकती हैं। इसके साथ अलग डिजाइन का ब्लाउज पहनें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।
कोर्सेट ब्लाउज के साथ साड़ी
लाल रंग की साड़ी को अलग आप ग्लैमरस अंदाज में कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आपको साधारण की जगह कोर्सेट ब्लाउज पहनें। इस लुक के साथ बालों में सॉफ्ट कर्ल करें। न्यूड मेकअप आपके इस लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा।(Red Saree On Christmas)
नेट फैब्रिक साड़ी
नेट फैब्रिक की ऐसी साड़ी देखने में काफी प्यारी लगती है। इसके साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ बालों में बन बनाएं, ताकि आपका लुक देखने में और भी अच्छा लगे और डांस करते समय आपको कोई परेशानी न हो।
हल्के बॉर्डर वाली साड़ी(Red Saree On Christmas)
यदि आपको भारी साड़ी नहीं पहननी है तो ये एक बेहतर विकल्प है। शिमरी लुक वाली ऐसी साड़ी पहनकर आपका अंदाज काफी प्यारा लगेगा। इसके साथ ब्लाउज सिंपल सा ही पहनें, ताकि आपकी साड़ी ज्यादा हाइलाइट हो। इसके अलावा साड़ी के साथ अपने बालों को खुला रखें।
प्री ड्रेप्ड साड़ी
बाजार में आजकल खूब कम दाम में प्री ड्रेप्ड साड़ी मिल जाती है। ऐसे में आप अपने लिए प्री ड्रेप्ड साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ी देखने में कमाल की लगती है। इसे युवा लड़कियां काफी पसंद करती हैं, क्योंकि इसे पहनना आसान होता है।
शिफॉन साड़ी
शिफॉन की साड़ी महिलाओं को काफी पसंद आती है, क्योंकि ये पहनने मे काफी आसान रहती है। इसे आप पूरे दिन पहनकर रख सकती हैं। यदि आप पार्टी में लाल रंग की शिफॉन की साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो उसके साथ स्ट्रेपी ब्लाउज पहनकर अपने लुक को खूबसूरत बनाएं।