Eye Care Tips: डार्क सर्कल होना एक आम समस्या है, जो कि आजकल लड़के और लड़कियों दोनों में पाई जा रही है। इसमें हमारी आंखों के नीचे काले धब्बे बन जाते हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरती पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। डार्क सर्कल होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें शरीर के अंदर न्यूट्रिशन की कमी, नींद पूरी न करना और लाइफस्टाइल की अन्य खराब आदतें शामिल हैं। आइए जानते हैं कैसे इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
1. पर्याप्त नींद लें
काले धब्बे होने की एक मुख्य वजह नींद की कमी हो सकती है। इसलिए हर रात 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद लेने का प्रयास करें। इससे स्किन सेल्स की रिपेयरिंग होती है और आंखों के नीचे की सूजन और काले धब्बे कम होते हैं।
2. ठंडी सिकाई करें
डार्क सर्कल के लिए कोल्ड प्रेसिंग यानी ठंडी सिकाई करने से फायदा मिलता है। इससे खून का संचार स्किन में बेहतर तरीके से होता है और सूजन कम होती है। इसके लिए आप ठंडे चम्मच, गुलाब जल या खीरे के टुकड़ों की मालिश कर सकते हैं।
3. हाइड्रेशन
अगर हमारे शरीर में हाइड्रेशन की कमी रहती है, तो इससे भी आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ते हैं। पानी की कमी से त्वचा ड्राई हो सकती है, जिससे डार्क सर्कल्स अधिक नजर आते हैं। इसलिए दिन भर में पर्याप्त पानी पिएं ताकि त्वचा हाइड्रेटेड रह सके।
4. आई क्रीम्स
कुछ लोगों की स्किन सर्दियों के समय में अधिक ड्राई होने लगती है, ऐसे में आंखों के नीचे स्किन का रंग काला हो सकता है और सूखने भी लगती है। रूखी त्वचा का रंग भी खराब होने लगता है। ऐसे में आप किसी डॉक्टर की सलाह लेकर कोई अच्छी आई क्रीम का यूज कर सकते हैं।
5. विटामिन-C और E से भरपूर डाइट का सेवन करें
हमारे शरीर के हर अंग को हेल्दी रखने के लिए हमें अच्छी डाइट का सेवन करना चाहिए। आंखों की समस्या को कम करने के लिए हमें विटामिन-सी और ई युक्त फूड्स का सेवन करना चाहिए। इसके लिए आप संतरा, अमरूद, टमाटर और एवोकाडो जैसे फूड्स का सेवन करें, जो त्वचा की गुणवत्ता को सुधारते हैं।
read more: असम के उमरंगसो कोयला खदान से एक शव बरामद
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया। यह खबर केवल सामान्य जानकारी के लिए है, आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।