राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

राजस्थान में मानसून के मौसम में कम बजट में करें बढ़िया ट्रिप, सुंदर नजारे देख खुश हो जाएगा दिल

Rajasthan Tourist Places

Rajasthan Tourist Places:राजस्थान में घूमने के लिए वैसे तो बहुत सी खूबसुरत जगह है. मानसून के मौसम में राजस्थान की हरियाली चार-चांद लगा देती है. राजस्थान में कुछ जगह ऐसी है जहां पर कम बजट में घूमा जा सकता है. मानसून के मौसम में राजस्थान में प्रकृति खुद को निखारती है. ऐसे में आप खबहसुरत राजस्थान का कम पैसों में भ्रमण कर सकते है. अपनी यात्रा की शुरूआत आप जालौर से कर सकते है जो बेहद सुंदर और बजट में भी है.

ऐसें करें अपनी यात्रा की शुरूआत

1. जालौर भ्रमण की शुरुआत आप ऐतिहासिक जालौर फोर्ट से कर सकते हैं. यह शहर के सबसे मुख्य आकर्षणों में गिना जाता है, जो पर्यटकों को काफी ज्यादा प्रभावित करता है. यह किला 10वी शताब्दी से संबंध रखता है, जो परमारस के तहत मरू के 9 महलों से एक था. यह राज्य में सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली किलों में से एक है और कभी अतीत काल में सोनगीर या ‘गोल्डन माउंट’ के रूप में जाना जाता था. किले के अंदर आप कुछ प्रसिद्ध प्राचीन संरचनाओं को भी देख सकते हैं. जिसमें किला मस्जिद, जैन मंदिर और हिन्दू मंदिर शामिल हैं.

2. सुंधा पर्वत की पहाड़ियों पर सुंधा माता मंदिर के दर्शन करने भी जा सकतेो है. माता के दर्शनों के अलावा प्राकृतिक सौन्दर्य भी देखने को मिलेगा. लगभग 1220 मीटर की ऊंचाई पर अरावली श्रृंखलाओं में सुंधा पर्वत पर देवी चामुंडा का दुर्लभ मंदिर है. यहां सालाना लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं का आगमन होता है. पहाड़ी चट्टानों की बीच देवी चामुंडा की प्रतिमा मौजूद है. यहां देवी चामुंडा के सर की पूजा होती है.

3. जालौर के ऐतिहासिक स्थलों के अलावा आप यहां के प्राकृतिक आकर्षणों की सैर का भी प्लान बना सकते हैं. आप यहां जालौर वन्यजीव अभयारण्य की रोमांचक सैर का आनंद ले सकते हैं. यह अभयारण्य विभिन्न वनस्पतियों के साथ असंख्य जीव-जन्तुओं को सुरक्षित आश्रय प्रदान करता है. यहां आप जंगली जीवों में जंगली बिल्ली, लोमड़ी, तेंदुआ, इंपीरियल ईगल आदि को देख सकते हैं.

4. श्री सिरे मंदिर संत जालिंदरनाथ महाराज को समर्पित है. यह मंदिर जालौर किले के पश्चिम में स्थित है. ऋषि जबाली के जुड़े होने के कारण यहां कई संत ध्यान जैसी आध्यात्मिक क्रियाओं के लिए यहां आया करते थे. माना जाता है कि यहां पांडवों ने भी कुछ समय बिताया था. यहां आप कई शिव और शक्ति मंदिरों को देख सकते हैं. इन सब के अलावा सिरे मंदिर अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए भी जाना जाता है.

5. नीलकंठ महादेव मंदिर यहां के प्रसिद्ध मंदिरों में गिना जाता है. बिशनगढ़ गांव में प्रवेश करते ही आप मंदिर की झलक पा सकते हैं. नीलकंठ मंदिर यहां एक उच्च चोटी पर स्थित है. इस मंदिर के एक स्थानीय किवंदती भी जुड़ी है, माना जाता है कि यहां सबसे पहले शिवलिंग के दर्शन किसी विधवा औरत को हुए थे. वो रोज भगवान शिव की पूजा किया करती थी.

also read: बियर्ड या क्लीन शेव्ड रिलेशनशिप में ज्यादा स्टेबल कौन?

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें