राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

सावधान WhatsApp यूजर्स! 1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर बंद हो जाएगा आपका फेवरेट ऐप

WhatsApp DevicesImage Source: nextpit

WhatsApp Devices: WhatsApp ने अपने यूजर्स को अलर्ट करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने 1 जनवरी 2025 से कुछ पुराने Android स्मार्टफोन्स पर अपना सपोर्ट खत्म करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि इन डिवाइसेज़ में WhatsApp अब काम नहीं करेगा।

व्हॉट्सऐप समय-समय पर अपने प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करता रहता है। यह अपडेट्स ऐप की स्पीड और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए होते हैं।

पुराने स्मार्टफोन्स में इन नए अपडेट्स को सपोर्ट करने की क्षमता नहीं होती। इसी वजह से WhatsApp का सपोर्ट इन डिवाइसेज़ पर बंद किया जाएगा।

स्मार्टफोन अपग्रेड करें: यदि आपका फोन व्हॉट्सऐप की सपोर्ट लिस्ट से बाहर है, तो आपको नया स्मार्टफोन खरीदने की आवश्यकता हो सकती है।
डेटा बैकअप लें: WhatsApp बंद होने से पहले अपने जरूरी डेटा का बैकअप ले लें।

also read: सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत

इन स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा ऐप

आप Android KitKat या इससे पुराने वर्जन का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है।

1 जनवरी 2025 से WhatsApp इन पुराने वर्जन पर काम करना बंद कर देगा। इसका मतलब है कि इन स्मार्टफोन्स में व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल संभव नहीं होगा।

WhatsApp ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि पुराने डिवाइसेज का हार्डवेयर नए फीचर्स और अपडेट्स को सपोर्ट करने में सक्षम नहीं है। ऐप की बेहतर परफॉर्मेंस और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह बदलाव किया जा रहा है।

व्हॉट्सऐप के इस फैसले के बाद अब 1 जनवरी से Motorola Moto G, Samsung Galaxy S3, Samsung Galaxy Note 2, Sony Xperia Z, LG Optimus G, Sony Xperia Z और HTC One X समेत अन्य स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा.

क्या करें यूजर्स?(WhatsApp Devices)

फोन अपग्रेड करें: अगर आपका स्मार्टफोन Android KitKat या इससे पुराने वर्जन पर चलता है, तो आपको नए वर्जन वाले फोन में अपग्रेड करना होगा।
बैकअप लेना न भूलें: नए फोन पर शिफ्ट करने से पहले अपने WhatsApp चैट्स और डेटा का बैकअप जरूर लें।

ध्यान रखने योग्य बातें

केवल पुराने वर्जन के स्मार्टफोन्स पर असर होगा। Android के नए वर्जन वाले स्मार्टफोन पर WhatsApp बिना किसी दिक्कत के काम करता रहेगा।

यह बदलाव WhatsApp के नए फीचर्स को सुरक्षित और प्रभावी तरीके से उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है।

Apple iPhone यूजर्स भी होंगे निराश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंड्रॉयड ही नहीं व्हॉट्सऐप iOS 15.1 और इससे पुराने वर्जन पर काम करने वाले आईफोन के लिए भी सपोर्ट को खत्म कर सकता है.

इसका मतलब यह हुआ है कि व्हॉट्सऐप के इस फैसले से iPhone 5s, iPhone 6 Plus और iPhone 6 चलाने वाले यूजर्स ऐप नहीं चला पाएंगे.

रिपोर्ट की माने तो आईफोन यूजर्स के पास अपने फोन को अपग्रेड करने के लिए 5 मई 2025 तक का वक्त है

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें