नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और इस बीच कुश्ती महासंघ के चुनाव का ऐलान हो गया है। बृजभूषण पर आरोप लगाने और उनके खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने पिछले दिनों केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने किसी महिला को अध्यक्ष बनाने की मांग की थी। बहरहाल, कुश्ती महासंघ की ओर से बताया गया है कि चार जुलाई को चुनाव होगा।
चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि पहलवानों से मीटिंग में खेल मंत्री ने 30 जून तक चुनाव कराने का भरोसा दिया था। बृजभूषण शरण सिंह यह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। वे लगातार तीन बार अध्यक्ष रहे हैं, इसलिए फेडरेशन के नियमों के अनुसार वे किसी भी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि वे अपने बेटे करण सिंह को अध्यक्ष बनवा सकते हैं। इस बीच चार महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस को बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के मामले में ऑडियो-विजुअल सबूत उपलब्ध करवाए हैं।
उधर चुनाव से पहले एशियन चैंपियनशिप से एक कोच और दो रेफरी को हटाए जाने की खबर है। हटाए गए रेफरियों में से एक जगबीर सिंह ने बृजभूषण के खिलाफ बयान दिए थे। खबरों के मुताबिक जगबीर सिंह के अलावा अंडर-17 टीम के कोच राजीव तोमर और रेफरी वीरेंद्र मलिक को भी एशियन चैंपियनशिप में नहीं भेजने का फैसला किया गया है। जगबीर को बृजभूषण का विरोधी माना जाता है, जबकि वीरेंद्र मलिक और राजीव दोनों बृजभूषण के करीबी हैं। वीरेंद्र को 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान ग्लासगो में यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार तक किया गया था।
इस बीच पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है- हम 15 जून को चार्जशीट आने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद आंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान करेंगे। एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में विनेश ने कहा- मैं प्रधानमंत्री की चुप्पी से दुखी हूं। उन्होंने यह भी कहा कि जब पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात कर रहे थे तो वे फोन पर व्यस्त थे। उन्हें मेरी परेशानियां सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी।