नई दिल्ली। खुदरा महंगाई के बाद अब थोक महंगाई की दर में भी बड़ी कमी आई है। अप्रैल के महीने में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर घट कर -0.92 फीसदी पर आ गई। इससे पहले मार्च 2023 में थोक महंगाई दर 1.34 फीसदी रही थी। फरवरी 2023 में थोक महंगाई दर 3.85 फीसदी थी। अप्रैल लगातार 11वां महीना है जब थोक महंगाई दर कम हुई है। इससे पहले कोई तीन साल पहले जून 2020 में थोक महंगाई दर इससे भी कम रही थी। तब ये -1.81 फीसदी पर थी।
खाने-पीने के सामान के साथ साथ ईंधन और बिजली के दामों में गिरावट आने से थोक महंगाई घटी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक थोक महंगाई दर जून 2020 के बाद पहली बार शून्य के नीचे गई है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 2.32 फीसदी से घटकर 0.17 फीसदी रही है। रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की महंगाई दर 2.40 फीसदी से घटकर 1.60 फीसदी रही है। इसके अलावा ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर 8.96 फीसदी से घट कर 0.93 फीसदी रही है। अप्रैल में विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई दर -0.77% से बढ़ कर -2.42 फीसदी रही है।