नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले (Excise Policy Scam Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में पूछताछ कर रहा है। ईडी के सूत्रों ने बताया कि सिसोदिया से लगातार तीन दिनों तक पूछताछ करने के लिए उनके पास जरूरी अनुमति है। ईडी की टीम सुबह 11 बजे तिहाड़ जेल पहुंची। संभावना है कि पूछताछ के बाद ईडी सिसोदिया को गिरफ्तार (Arrest) कर सकती है।
ये भी पढ़े- http://पाकिस्तान से कुल 3000 शरणार्थी लौटे अफगानिस्तान
ईडी उनसे 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत के संबंध में पूछताछ कर रही है, जिसे आप पार्टी/नेताओं ने हवाला चैनलों के जरिए एक साउथ ग्रुप से प्राप्त किया था। सिसोदिया को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया है और बाद में राउज एवेन्यू जिला अदालत ने न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया। उनकी जमानत याचिका भी अदालत के समक्ष लंबित है जो इस पर 10 मार्च को सुनवाई करेगी। (आईएएनएस)