नई दिल्ली। गौतम अदानी समूह की कंपनियों की कथित गड़बड़ियों को उजागर करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। सर्वोच्च अदालत इस रिपोर्ट पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी की दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। इसमें सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में एक समिति गठित करने की मांग की गई है।
विशाल तिवारी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मामले को जल्दी सूचीबद्ध करने और उस पर जल्दी सुनवाई की अपील की थी। अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदानी समूह को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट में ग्रुप पर धन शोधन से लेकर शेयर बाजार में धोखाधड़ी जैसे आरोप लगाए गए थे। रिपोर्ट के बाद ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। इसे लेकर संसद के बजट सत्र में भी कई दिन हंगामा हुआ था और दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित रही थी।