नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक से यात्रा करने के बाद अब अमेरिका में भी ट्रक की सवारी की। अमेरिका के दौरे पर गए राहुल ने ट्रक से वाशिंगटन से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर का सफर किया। उन्होंने वीडियो शेयर किया है। राहुल ने भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर तजिंद्र सिंह के साथ यात्रा की और उनकी कमाई सहित कई दूसरे मसलों पर चर्चा की। राहुल ने राजनीति से लेकर महंगाई जैसे मुद्दों पर बात की ओर पंजाब के मशहूर गायक रहे सिद्धू मूसेवाला का गाना भी सुना। पिछले साल सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उससे पहले वे कांग्रेस में शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि राहुल गांधी 30 मई से अमेरिका की यात्रा पर हैं। पहले हफ्ते में उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित किया। बहरहाल, ट्रक यात्रा के दौरान राहुल राहुल ने कहा- भारत के मुकाबले अमेरिका के ट्रक ज्यादा आरामदायक हैं। हिंदुस्तान में जो ट्रक हैं, उन्हें ड्राइवर के कंफर्ट से कोई मतलब नहीं है। वे ट्रक ड्राइवर के लिए नहीं बनाए गए हैं। ड्राइवर तजिंद्र ने राहुल को बताया कि अमेरिका में ट्रक चलाना इज्जत का काम है।
ट्रक की सवारी के दौरान राहुल ने तजिंद्र से उनकी कमाई पूछी और जवाब सुनकर हैरान रह गए। तजिंद्र ने राहुल को बताया कि भारत के ट्रक ड्राइवरों के मुकाबले काफी कमा लेते हैं। उन्होंने कहा- रेट के हिसाब से ड्राइवरी करें तो पांच से छह लाख बन जाते हैं। वहीं, अपना ट्रक हो तो महीने में आठ लाख रुपए तक की कमाई हो जाती है। ये जवाब सुनकर राहुल हैरान रह जाते हैं। तजिंद्र ने राहुल को बताया कि अमेरिका में ट्रक चलाकर अच्छा-खासा कमाया जा सकता है, जबकि भारत में ट्रक चलाने वाले ठीक से परिवार का पेट भी नहीं भर पाते हैं।