नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने मंगलवार को कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का अपमान करने के प्रयास में उन्होंने पूरे ओबीसी समुदाय (OBC Community) का भी अपमान किया है। मीडिया (Media) को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, ‘यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदाय के लोगों का अपमान करने की कोशिश की है। जब एक महिला आदिवासी राष्ट्रपति बन गईं, तो भी गांधी परिवार के निर्देश पर एक कांग्रेस (Congress) सदस्य द्वारा द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) का अपमान किया गया।
ये भी पढ़ें- http://छग में आदिवासी विकास से यूएन संतुष्ट
मंत्री ने कहा, उन्होंने (राहुल गांधी ने) संसद में पीएम मोदी को गाली दी और आरोप लगाया। स्मृति ने कहा, राहुल गांधी को अदालत ने एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे ओबीसी समुदाय को गाली देने का दोषी ठहराया है। अदानी मुद्दे पर कांग्रेस के विरोध के बीच, स्मृति ईरानी ने गौतम अदानी (Gautam Adani) के साथ रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) की एक पुरानी तस्वीर को लेकर भी गांधी पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘अगर उन्हें (राहुल गांधी को) अदानी से दिक्कत है तो रॉबर्ट वाड्रा को अदानी का हाथ पकड़कर क्यों देखा जाता है? (आईएएनएस)