नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) एक आतंकी मामले के सिलसिले में बडगाम (Budgam) जिले सहित मध्य कश्मीर (Central Kashmir) में तीन ठिकानों पर छापेमारी (Raid) कर रही है। सूत्रों ने बुधवार को ये जानकारी दी। एनआईए की टीमों को जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) और सीआरपीएफ (CRPF) कर्मियों द्वारा सहायता प्रदान की गई। एनआईए ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। एनआईए द्वारा मामला दर्ज किया गया था और वे इसे एक पुख्ता केस बनाने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं। आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- http://छत्तीसगढ़ में दुर्लभ प्रजाति का ‘माउस डियर’ नजर आया