लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) के दूसरे चरण और अंतिम चरण में गुरूवार को 38 जिलों में सुबह नौ बजे तक औसतन 10.49 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक एटा में सबसे अधिक 13.86 फीसदी लोगों ने वोट डाले जबकि इस अवधि में सबसे कम मतदान 5.94 फीसदी कानपुर नगर में हुआ। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतदान (polling) शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा और इस दौरान कतार में खड़े लोगों को मतदान देने का अधिकार होगा। मतगणना 13 मई को होगी।
निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह नौ बजे तक मेरठ में 8.57 प्रतिशत,बागपत में 13.81 प्रतिशत,गाजियाबाद में 8.50, गौतमबुद्धनगर में 11.90,बुलंदशहर में 12.36,हापुड मं 12.28,बरेली मे 10.71,पीलीभीत मे 12. 34, शाहजहांपुर मं 13.46, बदायूं मे 11.36,अलीगढ में 6.93,हाथरस में 9.52,एटा मे 13.86,कासगंज में 11.45,फर्रुखाबाद में 11.39, कन्नौज मं 11.64,इटावा मं 10.59, औरय्या में 10.79,कानपुर नगर में 5.94,कानपुर देहात में 11.30,महोबा में 9.50, हमीरपुर में 11.22,बांदा में 9.82,चित्रकूट मे 9.56, अमेठी में 10.74,बाराबंकी में 12.68,सुलतानपुर में 10.48, अंबेडकरनगर में 11.32,अयोध्या में 8.75,बस्ती में 8.95,सिद्धार्थनगर मं 9.63,संतकबीरनगर मं 9.50,आजमगढ में 9.61, मऊ मं 12.10,बलिया मे 11.27 भदोही मे 9.37,मिर्जापुर में 7.56 और सोनभद्र में आठ फीसदी मतदान हुआ था। चंदौली में सुबह नौ बजे तक 16 फीसदी पुर्नमतदान हुआ था।
गौरतलब है कि निकाय चुनाव के पहले चरण में करीब 52 फीसदी मतदान हुआ था। आयोग के सूत्रों ने बताया कि 370 शहरी स्थानीय निकायों, सात नगर निगमों, 95 नगर पालिका परिषदों और 268 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने डाला वोट डाला और कहा कि बीजेपी सरकार की योजनाओं से जनता खुश है। इसलिए हमारे पक्ष में वोटिंग हो रही है। गाजियाबाद में केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने मतदान किया और कहा कि प्रदेश के अंदर और नगर निकाय में भी डबल इंजन की सरकार होनी चाहिए जिससे प्रदेश के साथ ही शहर का भी विकास हो।
मुख्यमंत्री ने मतदान की अपील की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिक से अधिक मतदान की अपील करते हुये कहा, उप्र नगर निकाय चुनाव-2023 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें। मतदान जरूर करें। आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा। ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान।
फर्रुखाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के दो नगर पालिकाओं तथा सात नगर पंचायतों के निकाय चुनाव में प्रात 9:00 बजे तक 11.39 फीसदी मतदान हुआ। फर्रुखाबाद नगर पालिका में 7.50 कायमगंज में 12.58 मोहम्मदाबाद मे11.50 कमालगंज में 12.46 कम्पिल में 12.00 शमशाबाद में नवाबगंज में 13.50 संकिसा बसंतपुर में10.00 खिमशेपुर में 10.00 फीसदी अर्थात जिले की दो नगर पालिकाओं तथा सात नगरपंचायतों में कुल 11.39 प्रतिशत मतदान हुआ।
भदोही जिले में दो नगर पालिका व पांच नगर पंचायतों में सुबह 10 बजे तक लगभग 11.3 फीसद मतदान हुआ। नोएडा में नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण रूप से जारी है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह तथा जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बूथों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उचित निर्देश दिये। अयोध्या से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक मतदान 8.75 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम में निर्वाचन की स्थिति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस चरण में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए 12 हजार 103 पुलिस निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के साथ 57 हजार 201 सिपाही तथा 40 हजार 525 होमगार्डों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पीएसी की 76 कंपनियां, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 35 कंपनियां और सात हजार 935 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक भी तैनात किए गये हैं। सभी अतिसंवेदनशील चिन्हित स्थानों पर वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था की गयी है।
दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूॅ, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही में वोट डाले जा रहे हैं।
इस चरण में सात नगर निगमों के महापौर, 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष,नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों समेत 6929 पदों के लिये उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव में 6929 विभिन्न पदों के लिये 39146 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला 19232004 मतदाता अपने मत से करेंगे। प्रदेश के सात नगर निगमों मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहॉपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर एवं अयोध्या में महापौर पद के लिये 83 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 581 पार्षदों के लिये 3840 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिये 969 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषदों के 2520 सदस्यों के लिये 13315 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पद के लिये 2942 उम्मीदवार तथा नगर पंचायतों के 3459 सदस्यों के लिये 17997 उम्मीदवार मैदान में हैं। (वार्ता)