नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) (एआईएमआईएम AIMIM) प्रमुख एवं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के नई दिल्ली के अशोक रोड (Ashoka Road) स्थित सरकारी आवास पर रविवार रात कथित तौर पर पत्थरों से हमला (Stone pelting) किया गया।
श्री ओवैसी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी और कहा, मेरे दिल्ली स्थित आवास पर फिर से हमला हुआ है। वर्ष 2014 के बाद यह चौथी घटना है। इससे पहले रविवार रात मैं जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू सहायक ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने पथराव किया, जिससे खिड़कियों के कांच टूट गये। दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत पकड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है कि एक तथाकथित ‘उच्च सुरक्षा’ जोन में इस तरह की घटना हुई है। मैंने पुलिस को एक शिकायत सौंपी है और वे मेरे आवास पर पहुंच गए हैं। (वार्ता)