नई दिल्ली। दिल्ली मेयर (Delhi mayor), डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव (election) एमसीडी के सिविक सेंटर में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है। एमसीडी सदन (MCD House) की पिछली तीन बैठकों में आप और बीजेपी पार्षदों के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ था।
बुधवार की बैठक में किसी प्रकार का हंगामा ना हो, उसके मद्देनजर एमसीडी सदन के अंदर और सिविक सेंटर परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। पिछली तीन बैठकों में मनोनीत पार्षदों के वोटिंग राइट्स को लेकर आप और बीजेपी पार्षदों में जमकर हंगामा हो चुका है। सदन की तीन बैठकों में हुए हंगामे के मद्देनजर, इस बार भी मेयर चुनाव कड़ी सुरक्षा में हो रहा है।
आप की मेयर कैंडिडेट शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव कराने की गुहार लगाई थी। उन्होंने एल्डरमैन के वोटिंग के अधिकार को भी चुनौती दी थी। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि एल्डरमैन को वोटिंग का अधिकार नहीं है, इसलिए वो मेयर चुनाव की प्रक्रिया से दूर रहेंगे। (आईएएनएस)