नई दिल्ली। शिव सेना के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। आदित्य ठाकरे दिल्ली के दो दिन के दौरे पर थे। उन्होंने पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और फिल्म अभिनेत्री परिणति चोपड़ा की सगाई में शामिल हुए। उसके बाद उन्होंने केजरीवाल से मुलाकात की। उनके साथ शिव सेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी थीं। केजरीवाल के साथ उनकी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थे।
केजरीवाल के साथ आदित्य ठाकरे की मुलाकात कोई एक घंटे की रही। कर्नाटक के चुनाव नतीजों के तुरंत बाद दो बड़ी विपक्षी पार्टियों के नेताओं की इस मुलाकात के बड़े राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक घंटे की मुलाकात में कर्नाटक के नतीजों के साथ साथ महाराष्ट्र के हालात और अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई।
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने पहुंचे थे। ‘मातोश्री’ में मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा था कि बहुत दिन से उनकी उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे से मिलने की इच्छा थी। उन्होंने कहा था- बाला साहेब शेर थे, उद्धव जी शेर के बेटे हैं। केजरीवाल ने कहा था कि वे शिव सेना के साथ अपने संबंधों को आगे लेकर जाएंगे।