नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास ऐतिहासिक ‘सेंगोल (Sengol)’ स्थापित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन (Inauguration) किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) के साथ प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन को चिह्न्ति करने के लिए पट्टिका का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के निर्माण और विकास में शामिल कार्यकर्ताओं को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कैबिनेट मंत्रियों के साथ नए संसद भवन में ‘सर्व-धर्म’ (सर्व-धार्मिक) प्रार्थना समारोह (Prayer Ceremony) में भाग लिया। समारोह की शुरुआत सुबह हवन से हुई। इस अवसर पर 25 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हैं। समारोह में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), अमित शाह (Amit Shah), एस. जयशंकर (S. Jaishankar) और जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh), कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (J.P. Nadda) भी मौजूद हैं। कांग्रेस सहित बीस विपक्षी दल नए चार मंजिला संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार कर रहे हैं। (आईएएनएस)