नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) पर शुभकामनाएं दीं और मतदाताओं से चुनावों में सक्रिय भागीदारी के जरिए लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया।
निर्वाचन आयोग (Election Commission) के स्थापना दिवस के मौके पर हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं। इस वर्ष के विषय ‘वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं’ से प्रेरित होकर, हम सभी लोग चुनावों में सक्रिय भागीदारी को और मजबूत करने और अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करें। मैं इस क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के प्रयासों की भी सराहना करता हूं।’ (भाषा)