नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने होने वाली अपनी अमेरिका यात्रा में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्योते पर चार दिन के लिए अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान बाइडेन प्रशासन ने उनको 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के साझा सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है। यह अमेरिका में किसी भी दूसरे देश के नेता को मिलने वाला संभवतः सबसे बड़ा सम्मान है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जापान के हिरोशिमा में बाइडेन और मोदी की मुलाकात हुई थी।
बहरहाल, विदेश मंत्रालय ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी को राजकीय यात्रा का न्योता राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया था। प्रधानमंत्री मोदी जब अमेरिका के दौरे पर जाएंगे उस समय अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों- सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव दोनों का अधिवेशन चल रहा होगा। मोदी की राजकीय यात्रा की शुरुआत वाशिंगटन से होगी, जहां व्हाइट हाउस में उनका रेड कारपेट स्वागत होगा। राष्ट्रपति बाइडेन उनके सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की बिल्डिंग के सामने 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को भारतीय समुदाय को भी संबोधित कर सकते हैं। मोदी इससे पहले सितंबर 2021 में अमेरिका के दौरे पर गए थे और तब पहली बार राष्ट्रपति बाइडेन से मोदी की मुलाकात हुई थी। उसके बाद से चार बार और दोनों की मुलाकात हो चुकी है। इस साल सितंबर में भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में जी-20 की बैठक होने वाली है, जिसमें राष्ट्रपति बाइडेन भी हिस्सा लेंगे।