नई दिल्ली | Budget 2023: केंद्र की मोदी सरकार का वित मंत्रालय नए साल की शुरूआत के साथ ही बजट 2023 की तैयारियों में जुटा हुआ है। ऐसे में टैक्सपेयर्स का मानना है कि मोदी सरकार इस बार बजट में उन्हें इनकम टैक्स स्लैब में बड़ी छूट देने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें:- रोबिन उथप्पा ने 46 गेंदों पर ठोके 79 रन
टैक्सपेयर्स को मिल सकती है बड़ी राहत
Budget 2023: मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बार मोदी सरकार बजट 2023 में टैक्स छूट की लिमिट 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर सकती है। अगर मोदी सरकार ये छूट दे देती है तो सालाना इनकम 5 लाख तक होने पर भी टैक्सपेयर्स को कोई इनकम टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा अभी 2.50 लाख से ज्यादा इनकम वालों को आईटीआर फाइल करना जरूरी होता है। इसके बाद ये लिमिट भी 5 लाख हो जाएगी। अगर आयकर स्लैब में बदलाव करते हुए आयकर सीमा को बढ़ाया जाता है, तो इसका सबसे ज्यादा फायदा नौकरीपेशा लोगों और छोटे व्यापारियों को होगा।
ये भी पढ़ें:- अब बेंगलुरु में वृद्ध को स्कूटी से सड़क पर घसीटा, वीडियो हुआ वायरल
Budget 2023: गौरतलब है कि, अपने पहले कार्यकाल के पहले आम बजट में आखिरी बार साल 2014 में मोदी सरकार ने आयकर छूट की सीमा को बढ़ाया था। इसके बाद पिछले 9 सालों से आयकर स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। हर बजट में टैक्सपेयर्स उम्मीद लगाता है लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगी है। अब मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2023 को केंद्रीय बजट पेश कर सकती हैं। साथ ही मोदी सरकार टैक्सपेयर्स को भी खुश करने का मौका नहीं छोड़ेगी।
ये भी पढ़ें:- वाह रे समझदार! यात्री ने विमान का इमरजेंसी गेट खोला, यात्रियों में अफरा-तफरी