राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

लोकसभा सचिवालय ने राहुल से जवाब मांगा

युवा

नई दिल्ली। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदानी के बीच संबधों को लेकर जो टिप्पणी की थी उस पर लोकसभा सचिवालय ने उनसे जवाब मांगा है। भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने राहुल गांधी पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में लोकसभा सचिवालय ने कहा है कि राहुल बुधवार तक नोटिस का जवाब दाखिल करें।

लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखा है, जिसमें विशेषाधिकार हनन के नोटिस पर जवाब मांगा गया है। लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी से कहा है कि वे 15 फरवरी तक जवाब दाखिल करें। उन पर सात फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत, अवमानना, असंसदीय और भ्रामक तथ्य रखने का आरोप है।

लोकसभा सचिवालय के विशेषाधिकार व आचरण शाखा के उपसचिव ने राहुल गांधी को ईमेल भेजा है।. राहुल गांधी के खिलाफ निशिकांत दुबे ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा था कि नियम 380 के तहत राहुल गांधी के कुछ असंसदीय, असम्मानीय आरोपों को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया जाए। राहुल के भाषण के अनेक अंश संसद की कार्यवाही से बाहर कर दिए गए हैं। फिर भी उनको विशेषाधिकार हनन के नोटिस का जवाब देना है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें