कलबुर्गी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को यादगीर और कलबुर्गी जिलों में 10,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए कर्नाटक (Karnataka) पहुंचे। कलबुर्गी हवाई अड्डे (Kalaburagi Airport) पर उनके आगमन पर राज्यपाल थावर चंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot), मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai), और भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील (Nalin Kumar Kateel) ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
बाद में प्रधानमंत्री मोदी विशेष हेलिकॉप्टर (Chopper) से उनके साथ यादगीर जिले के कोडेकल गांव (Kodecal Village) गए। यह जनवरी में प्रधानमंत्री मोदी की राज्य की दूसरी यात्रा है। उनकी यात्रा के साथ सत्तारूढ़ भाजपा कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के 41 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव बनाने की उम्मीद कर रही है, जिसे हैदराबाद-कर्नाटक (Hyderabad-Karnataka) भी कहा जाता है। इसके अलावा बंजारा समुदाय (Banjara Community) के 51 हजार सदस्यों को संपत्ति के दस्तावेज वितरित किए जाएंगे। यादगीर में कार्यक्रम के लिए तीन लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की तैयारी की जा रही है। (आईएएनएस)