नई दिल्ली। देश भर मे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने आठ राज्यों को दिशा निर्देश भेजे हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे संक्रमण के मामलों पर नजर रखें और संक्रमण दर कम करने प्रयास करें। कई राज्यों को पहले भी निर्देश दिया गया था और जीनोम सिक्वेंसिंग कराने को कहा गया था। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को दो टूक अंदाज में कहा है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। गौरतलब है कि देश में एक्टिव केसेज की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गई है और शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में साढ़े 11 हजार से ज्यादा केसेज मिले हैं।
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा- महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। ऐसे में हमें हर स्तर पर सतर्क रहने की जरूरत है। अगर हमने अभी कोई भी चूक की तो इसका हमे नुकसान उठाना पड़ सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आठ राज्यों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कोरना को लेकर कई तरह के निर्देश दिए गए हैं। राजेश भूषण ने कहा है कि लोगों के अस्पताल में भर्ती होने और कोरोना से मौत के मामले काफी कम है, लेकिन राज्य और जिलों में कोरोना के नए मामलों में इजाफा स्थानीय स्तर पर इंफेक्शन के फैलने को बताता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जिन राज्यों को चिट्ठी लिखी है उनसे कहा है कि उन्हें संक्रमण दर पर नजर रखने की जरूरत है और शुरुआती चरणों में इस तरह के उछाल को नियंत्रित करने के लिए उपाय करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा है कि इसे नियंत्रित करने के लिए जरूरी सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने की भी आवश्यकता है। केंद्र सरकार ने जिन राज्यों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने और बढ़ते मामलों पर नजर रखने को कहा है, उनमें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान,महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने अपनी चिट्ठी में यह भी बताया है कि किस राज्य में कितने जिलों में केसेज ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके मुताबिक उत्तर प्रदेश के एक जिले में केसेज ज्यादा तेजी से बढ़े हैं। तमिलनाडु में 11, राजस्थान में छह, महाराष्ट्र में आठ, केरल में 14, हरियाणा में 12 जिलों में तेजी से केसेज बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 11,692 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 66,170 हो गई है।