हुबली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर हैं। शाह ने शनिवार को हुबली में कहा कि आधुनिक भारत में युवाओं की बड़ी भूमिका है। अमित शाह ने हुबली केएलई बीवीबी तकनीकी संस्थान (Hubli KLE BVB Institute of Technology) के 75 साल पूरे होने के अवसर पर समारोह का उद्घाटन (Inauguration) करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य भारत को एक महान देश बनाना है जिसके लिए युवाओं की भूमिका निर्णायक है। देश की प्रतिभा को दुनिया को दिखाने और उसे दुनिया में नंबर एक बनाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप सेक्टर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हाल के दिनों में भारत में कुल 70,000 स्टार्टअप सामने आए हैं और 30 प्रतिशत उद्यमी युवा हैं।
ये भी पढ़ें- http://भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं महबूबा मुफ्ती
मैन्युफैक्च रिंग सेक्टर में भारत चौथे स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि इन सबका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। शाह ने आगे कहा कि सभी कॉलेजों में फॉरेंसिक साइंस विषय को अनिवार्य करने पर विचार किया जा रहा है। अमित शाह ने कर्नाटक लिंगायत शिक्षा संस्थान (Lingayat Institute of Education) के बारे में बोलते हुए कहा कि यह देश में एक आदर्श संस्थान है और इसने देश को कई उपलब्धियां दी हैं। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कहा कि कर्नाटक एक प्रगतिशील राज्य है। गृह मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए 200 करोड़ रुपये दिए हैं, बेंगलुरु के लिए उन्होंने महिलाओं की हिफाजत और सुरक्षा के लिए 400 करोड़ रुपये दिए थे। देश में घुसने की फिराक में बैठे आतंकियों के लिए अमित शाह एक खौफनाक सपना बन गए हैं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि देश को सुरक्षित रखने का श्रेय पीएम मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाकर, पीएम मोदी और अमित शाह ने आतंकवादियों पर दबाव बढ़ा दिया है। (आईएएनएस)