मानेसर/चंडीगढ़। राजस्थान के दो युवकों जुनैद और नासिर को जिंदा जलाए जाने का मामला अब दो राज्यों के बीच टकराव का मुद्दा बन गया है। साथ ही इसमें हिंदू संगठन भी पूरी ताकत से कूद गए हैं। इस मामले के एक आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में मंगलवार को हिंदू महापंचायत हुई, जिसमें बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों के लोगों ने दावा किया कि अगर मोनू को गिरफ्तार किया गया तो हंगामा होगा। इस बीच हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें कहा गया है कि जुनैद, नासिर मामले में एक आरोपी श्रीकांत पंडित के यहां राजस्थान पुलिस ने छापेमारी की थी, जिस दौरान पुलिस ने श्रीकांत की गर्भवती पत्नी को लात मारी और उसका गर्भपात हो गया।
बहरहाल, मंगलवार को मोनू मानेसर के समर्थन में हिंदू महापंचायत आयोजित की गई। इस महापंचायत में मोनू को हिंदू गौरव बताया गया और उसे इस मामले में फंसाने का आरोप भी लगाया गया है। गौरतलब है कि मोनू मानेसर पर कथित रूप से इन दो हत्याओं में शामिल होने का आरोप लगा है। मोनू बजरंग दल का सदस्य है। इसे इस केस में मुख्य आरोपी बनाया गया है। उसके समर्थन में हुई महापंचायत के चलते मानेसर में ट्रैफिक जाम देखने को मिला।
मानेसर में इस मामले को लेकर हुई महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया। मोनू गौ रक्षा दल का अहम सदस्य है। लोगों का कहना है कि वह गौ तस्करी के मामलों को रोकने के लिए मानेसर में काफी सक्रिय है। इसी को देखते हुए अब मोनू को फंसाने के लिए ये सारे आरोप लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान के भरतपुर में दो लोगों को जिंदा जला दिया गया था। आरोप है कि गौ तस्करी के शक में जुनैद और नासिर का अपहरण कर हरियाणा के भिवानी जिले के बरवास में ले जाकर उनकी हत्या कर दी गई।