नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने दावा किया है कि कोरोना महामारी के समय वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए केंद्र सरकार के वेब पोर्टल कोविन का डाटा लीक हो गया है। उन्होंने दावा किया कि लीक हुए डाटा में आम लोगों के अलावा बड़े नेताओं, अधिकारियों और पत्रकारों का भी डाटा है। गोखले ने अपने दावे को साबित करने लिए अपने ट्विटर हैंडल पर कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। इनमें लोगों का नाम और पते के साथ मोबाइल, आधार, वोटर आईडी सहित उनके परिवार की जानकारियां शामिल हैं।
एक के बाद एक किए ट्विट में गोखले ने यह दावा किया है कि कोविन पोर्टल से जिन लोगों का डाटा लीक हुआ है, उनमें राज्यसभा सांसद और टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस नेता जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल का भी नाम शामिल है। उन्होंने इन सबकी जानकारियों का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें नाम, जन्मतिथि से लेकर आधार नंबर तक सब कुछ है। सीपीएम की पोलित ब्यूरो ने एक बयान जारी करके इस घटना पर हैरानी जताई है और इसकी विस्तार से जांच की मांग की है।
बहरहाल, साकेत गोखले ने एक और स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिनमें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह, राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव, अभिषेक सिंघवी और संजय राउत का नाम है। इसके अलावा राजदीप सरदेसाई, बरखा दत्त, राहुल शिवशंकर जैसे पत्रकारों का भी डाटा लीक होने की जानकारी गोखले ने दी है। इससे पहले 2021 और 2022 में भी कोविन पोर्टल में दर्ज लोगों का निजी डाटा लीक होने के दावे किए गए थे। हालांकि भारत सरकार ने उन दावों को खारिज कर दिया था। इस बार भी सरकार ने डाटा लीक होने के दावे को खारिज किया है।