नई दिल्ली | India Coronavirus: दुनिया में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे और डब्ल्यूएचओ की चेतावनी के बीच भारत में कोरोना के मामलों में राहत दिखाई दे रही है। कोरोना से जंग में हर मुकाम पर सफल साबित हुई कोरोना वैक्सीन के चलते चीन जैसे देश की वैक्सीन भी फेल होती नजर आ रही है। चीन में कोरोना संक्रमण बुरी तरह से कोहराम मचाए हुए है।
इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में 1.93 लाख नमूनों की जांच की गई। जिसमें पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 188 नए मरीज सामने आए हैं जबकि, कोरोना से एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है। इसी दौरान देश में 201 कोरोना मरीज संक्रमण से उबर कर स्वस्थ हुए हैं। देश का मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें:- मप्र विस चुनाव: क्रियान्वयन और आश्वासनों का आगाज
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की 2,554 हैं जबकि, देश में अबतक 4,41,46,055 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- विपक्षी स्वरों को जोड़ना
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 61,828 खुराक दी गई। जिसके बाद अबतक कुल 220.12 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें:- भाजपा के सहयोगी कर रहे हैं इंतजार
India Coronavirus: वहीं दूसरी ओर, चीन में कोरोना के कोहराम को देखते हुए दुनिया में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा गया है। जिसके चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पूरी दुनिया में फिर से कोरोना की नई लहर आने का अंदेशा जताया है। हालांकि, इस दौरान राहत की बात यह है कि कोविड-19 की नई लहर में मौत का आंकड़ा काफी कम रह सकता है। कोरोना संक्रमण के लिहाज से चीन भी पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:- हल्द्वानी मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई