नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक बार फिर सीबीआई ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया है। खुद सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी है। उनको सीबीआई ने रविवार को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले सिसोदिया जब पूछताछ के लिए गए थे तब पार्टी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था और बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सीबीआई मुख्यालय के सामने जमा हुए थे।
बहरहाल, सिसोदिया ने शनिवार को बताया कि उन्हें शराब नीति मामले में फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र सरकार की तरफ से एजेंसियों की पूरी ताकत उन्हें परेशान करने के लिए लगाई गई है। सिसोदिया ने ट्विट किया- सीबीआई ने कल फिर बुलाया है। मेरे खिलाफ इन्होंने सीबीआई, ईडी की पूरी ताकत लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा।
इस बीच भाजपा ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करके आम आदमी पर हमला बोला। पार्टी की तरफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बेशर्मी के साथ झूठ बोला है कि शराब घोटाला नहीं हुआ है। बीजेपी ने सवालिया लहजे में कहा कि अगर शराब घोटाला नहीं हुआ तो सीबीआई जांच के बाद पॉलिसी क्यों चेंज की गई? बीजेपी ने पूछा कि मनीष सिसोदिया ये बताएं कि विजय नैय्यर, पिल्लई जैसों से उनका क्या संबंध है? मनीष सिसोदिया ये बताएं कि शराब घोटाले के बाद अब तक वो मोबाइल क्यों बदलते रहे हैं?