मुंबई | Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति में लगतार तनाव बना हुआ है। उद्धव बालासाहब ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत के खिलाफ नासिक में शिकायत दर्ज हुई है। जिसमें राउत पर महाराष्ट्र के सीएम पर गलत बयान देने के आरोप लगाए गए है। ऐसे में अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार, उद्धव ठाकरे शिवसेना गुट के नेता संजय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे में उन पर पंचवटी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने संजय राउत के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 के तहत एनसी दर्ज किया है।
शिवसेना नाम और निशान को खरीदने के 2000 करोड़ का सौदा
Maharashtra News: गौरतलब है कि, संजय राउत ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आरापे लगाते हुए दावा किया था कि शिवसेना पार्टी के नाम एवं निशान तीर-धनुष को खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ है।
Maharashtra News: संजय राउत के इन आरोपों के जवाब में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़ के महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा के नेता सुधीर मुंगतिवार ने राउत पर पलटवार करते हुए कहा है कि, सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन अयोग जैसे स्वतंत्र संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश के तहत ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी के साथ विधायक सदा सर्वांकर ने राउत पर हमला बोला और उनके दावे का खंडन करते हुए कहा कि, क्या संजय राउत खजांची हैं।
Maharashtra News: बता दें कि इससे पहले ही चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले धड़े को असली शिवसेना बताया था और उसे तीर-धनुष चुनाव निशान आवंटित किया था। गौरतलब है कि शिवसेना ने 2019 विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद भाजपा के साथ अपना गठबंधन कर लिया था।