नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है। बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए खाप पंचायतों ने कहा कि सरकार नौ जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करे नहीं तो दिल्ली में बड़ा आंदोलन होगा। इस बीच बृजभूषण के खिलाफ दर्ज दो एफआईआर की डिटेल सामने आई है, जिसमें महिला पहलवानों ने उनके ऊपर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं। इस डिटेल के सामने आने के बाद गुरुवार को बृजभूषण ने पांच जून को अयोध्या में होने वाली जन चेतना रैली स्थगित कर दी है।
बहरहाल, शुक्रवार को हुई एक खाप पंचायत की बैठक के बाद बृजभूषण पर निशाना साधते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- हमने निर्णय लिया है कि सरकार को पहलवानों की शिकायतों का समाधान करना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अन्यथा, हम पहलवानों के साथ नौ जून को दिल्ली के जंतर मंतर जाएंगे और पूरे देश में पंचायत करेंगे। खाप पंचायत ने यह भी कहा है कि 28 मई को प्रदर्शन के बाद पहलवानों पर दर्ज किए गए मुकदमे खत्म किए जाएं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई खाप महापंचायत के एक दिन बाद शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में लिए गए फैसले के मुताबिक सरकार को नौ जून तक अल्टीमेटम दिया गया है। सरकार से कहा गया है कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी करें, वर्ना महिला पहलवानों, खिलाड़ियों के साथ जंतर मंतर पर बड़ा धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
इस बीच 1983 की विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों ने पहलवानों का समर्थन किया। महान क्रिकेटर कपिल देव और गावसकर सहित पूरी टीम ने पहलवानों के लिए न्याय की अपील की है। विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल देव, महान बल्लेबाज सुनील गावसकर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी सहित टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने पहलवानों से गंगा में मेडल बहाने जैसा कोई भी कड़ा फैसला न लेने की अपील करते हुए उम्मीद जताई है कि उनकी शिकायतों को जल्दी ही दूर किया जाएगा।