मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को यहां 27 फरवरी को होने वाले चिंचवाड़ विधानसभा उपचुनाव (Chinchwad Assembly By-Election) के लिए दिवंगत विधायक लक्ष्मण पी जगताप (Laxman P Jagtap) की पत्नी अश्विनी एल जगताप (Ashwini L Jagtap) को प्रत्याशित आधार पर मैदान में उतारा है।
पुणे के कस्बापेठ से दिवंगत मुक्ता एस. तिलक के निधन के बाद खाली हुई सीट पर पार्टी ने हेमंत एन रसाने को उम्मीदवार बनाया है। जगताप (चिंचवाड़) और तिलक (कसबापेठ) दोनों बीजेपी विधायक थे, जिनकी दिसंबर-जनवरी 2022 में कैंसर से मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद भारत के चुनाव आयोग ने उपचुनावों की घोषणा की थी। ईसीआई कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी है, मतदान 27 फरवरी को होगा और परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
Tags :bjp