नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) रविवार को अपने अंतिम पड़ाव (Last Stop) पर है। कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा के लिए रविवार बड़ा दिन है। दोपहर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) श्रीनगर के ऐतिहासिक लालचौक (Lal Chowk) पर तिरंगा फहराएंगे। इसके बाद शाम साढ़े 5:30 बजे वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करेंगे। इसके बाद सोमवार को श्रीनगर (Srinagar) में इसका समापन होना है। कांग्रेस ने इस संबंध में रविवार को ट्वीट कर लिखा, एक पदयात्रा.. कन्याकुमारी से कश्मीर तक, नफरत को हराकर- दिलों को जोड़ने के लिए। असंभव सी लगने वाली भारत जोड़ो यात्रा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है.. जो आज पन्था चौक (Pantha Chowk) से सोनवार चौक (Sonwar Chowk) तक जाएगी और लाल चौक पर गर्व से तिरंगा फहराएगी। यात्रा जारी है और जय हिंद सब पर भारी है।
ये भी पढ़ें- http://अमित शाह की आज हरियाणा में रैली, 2024 का करेंगे शंखनाद
गौरतलब है कि बीते 5 महीने से चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार (30 जनवरी) को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समापन होना है। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम (Sher-e-Kashmir Stadium) में समापन समारोह होना है, जिसमें कांग्रेस भारी भीड़ जुटने की उम्मीद कर रही है। पार्टी की तरफ से समान विचारधारा वाली क्षेत्रीय पार्टियों और उनके क्षत्रपों को निमंत्रण भी भेजा गया है। इससे पहले 11 जनवरी को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने देश भर के 24 दलों को समापन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था। हालांकि सामाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई (एम) की ओर से इस समापन समारोह में कोई नेता शामिल नहीं होगा। इसके पहले शनिवार को जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी यात्रा में शामिल हुईं। महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं। उन्होंने यात्रा की जमकर तारीफ की थी। (आईएएनएस)